scriptरथयात्रा के दौरान सेवायतों को दान की रकम देने पर रोक,रथों में लगी हुंडी में ही डालनी होगी दान राशि | During the Rath Yatra, the ban on giving donations to the Priest | Patrika News
भुवनेश्वर

रथयात्रा के दौरान सेवायतों को दान की रकम देने पर रोक,रथों में लगी हुंडी में ही डालनी होगी दान राशि

सुप्रीमकोर्ट का श्रीमंदिर प्रशासक को साफ निर्देश है कि वह यह सुनिश्चित कराएं कि कोई भी सेवायत सीधे दान न लेने पाएं…

भुवनेश्वरJul 10, 2018 / 01:52 pm

Prateek

rath yatra

rath yatra

महेश शर्मा की रिपोर्ट…

(भुवनेश्वर/पुरी): सेवायतों को दान दक्षिणा देने पर रोक के अदालती आदेश के क्रियान्वयन के मद्देनजर श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने रथ यात्रा के दौरान तीनों रथ में हुँडी लगाएगी। दान दाता भक्तों को यह सुविधा होगी कि वह दान की रकम हुँडी में डाल सकेंगे। ऐसा पहली बार होगा।


हुंडियों में डाले दान राशि

सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के तहत सेवायतों को सीधे दान देने पर रोक लगा दी गई है। यानी सेवायतों पर दान लेने की रोक लगी है। ऐसे में दान देने वाले भक्तों की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है। यात्रा के दौरान तीन रथ चलते हैं। सेवायतों को दान न लेने के सख्त निर्देश हैं। श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने कुल 12 हुंडियां रथों में लगाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रशासक प्रदीप्तो महापात्रा ने दी। इन हुंडियों में भक्त लोग दान की रकम डाल सकेंगे। महापात्रा ने बताया कि इसके अलावा 6 हुंडियां गुंडिचा मंदिर में लगाई जाएंगी जहां पर महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा का प्रवास होगा।


सेवायतों के दान लेने पर रोक

सुप्रीमकोर्ट का श्रीमंदिर प्रशासक को साफ निर्देश है कि वह यह सुनिश्चित कराएं कि कोई भी सेवायत सीधे दान न लेने पाएं। दान की रकम या तो हुंडी या फिर श्रीमंदिर कार्यालय में देकर रसीद अवश्य लें।


रथयात्रा के दौरान बैटरी रिक्शा

श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के दौरान दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए बैटरी चलित रिक्शा की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रथयात्रा के दौरान ऐसे 25 बैटरी रिक्शा पुरी में चलेंगे। ये बैटरी चलित रिक्शा जगन्नाथ बल्लभ मठ पार्किंग के पास खड़े होंगे। यह सेवा आजकल भुवनेश्वर व पुरी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है।

Home / Bhubaneswar / रथयात्रा के दौरान सेवायतों को दान की रकम देने पर रोक,रथों में लगी हुंडी में ही डालनी होगी दान राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो