scriptभुवनेश्वर: हॉकी खेल रहे थे इसी दौरान हुई तीन खिलाड़ियों की मौत!जानिए क्या है पूरा मामला? | Three players were killed due to Thunderclap | Patrika News
भुवनेश्वर

भुवनेश्वर: हॉकी खेल रहे थे इसी दौरान हुई तीन खिलाड़ियों की मौत!जानिए क्या है पूरा मामला?

विकराल गर्मी के बीच हो रही बारिश लोगों को राहत दे रही है पर कई जगह बारिश ने बहुत नुकसान किया है

भुवनेश्वरJun 11, 2018 / 01:42 pm

Prateek

death during hockey match

death during hockey match

(भुवनेश्वर): विकराल गर्मी के बीच हो रही बारिश लोगों को राहत दे रही है पर कई जगह बारिश ने बहुत नुकसान किया है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया ओडिशा के सुंदरगढ कस्बे से जहां पर बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खडे खिलाडियों पर बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।


बारिश के कारण स्थगित किया हॉकि मैच

यह घटना रविवार की है। ओडिशा के सुंदरगढ में तलसरा थानान्तर्गत शंकरबहल गांव के निकट हॉकी का मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान बारिश होने लगी। सभी खिलाडी पूरे जोश से मैच खेल रहे थे पर बारिश आने से मैच को रोकना पड़ा। मैच स्थगित होने के बाद सभी खिलाड़ी बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे जा खडे हुए। वह अपने आप को भिगने से बचाने के लिए पेड़ के नीचे खडे हुए थे पर किसे पता था कि वहां उनकी मौत उनका इंतजार कर रही है।

बारिश से बचने के लिए आए थे आकाशीय बिजली ने ले ली जान

धिरे धिरे बारिश हो रही थी तभी अचानक तेजी से बिजली कड़की और पेड़ पर जा गिरी। पेड़ पर बिजली गिरने से नीचे खडे खिलाड़ियों में भी बिजली का संचार हो गया। इस घटना में तीन खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य खिलाड़ी घायल हो गए। इस घटना के बाद से सूबे में शौक की लहर दौड गई। बारिश और वज्रपात की वजह से सूबे ने तीन खिलाड़ी खो दिए।


बता दें कि मौसम विभाग की ओर से ओडिशा के 19 जिलों में बारिश तूफान की भविष्यवाणी की गई है। इसी के साथ केंद्रीय मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, त्रिपुरा समेत देश के 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश के कारण अन्य राज्यों में भी कई लोगों की मौत को चुकी है।

Home / Bhubaneswar / भुवनेश्वर: हॉकी खेल रहे थे इसी दौरान हुई तीन खिलाड़ियों की मौत!जानिए क्या है पूरा मामला?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो