CG assembly election 2023 : नक्सलगढ़ में विकास बना चुनौती , बेरोजगारी से युवा त्रस्त , कर रहे पलायन
बीजापुरPublished: May 31, 2023 01:57:10 pm
CG assembly election 2023 : क्षेत्रफल की दृष्टि से बीजापुर विधानसभा क्षेत्र बस्तर संभाग की सबसे बड़ी सीट है। यह क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित होने के कारण विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गया है।


CG assembly election 2023 : नक्सलगढ़ में विकास बना चुनौती , बेरोजगारी से युवा त्रस्त , कर रहे पलायन
कमलेश्वर सिंह पैकरा CG assembly election 2023 : क्षेत्रफल की दृष्टि से बीजापुर विधानसभा क्षेत्र बस्तर संभाग की सबसे बड़ी सीट है। यह क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित होने के कारण विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गया है। एक नेशनल पार्क, वन एवं खनिज सम्पदा के अकूत भंडार मौजूद होने के बावजूद यहां उद्योग तो दूर लोगों को मूलभूत सुविधा भी मुहैया नहीं हो पा रही है। प्रोजेक्ट टाइगर का दर्जा प्राप्त इंद्रावती नेशनल पार्क में बाघ के बजाय सिर्फ नक्सली ही दिखाई देते हैं। पत्रिका ने बीजापुर के भैरमगढ़, कुटरू, बारदेला, बीजापुर, आवापल्ली, (CG Vidhansabha Election) रुद्ररम और तिमेड का भ्रमण कर चुनाव पूर्व लोगों का मन टटोलने की कोशिश की तो पाया कि इस सरकार में जनहित कुछ काम तो हुए हैं, पर विकास के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना अभी शेष है।