नहीं बचा चुल्लूभर पानी.... मछली मारने के लिए खाली किया डैम , बूंद - बूंद को तरसे जानवर
जशपुर नगरPublished: May 31, 2023 12:51:09 pm
Jashpurnagar Breaking News : ग्रामीणों ने मछली मारने के लिए बांध में संग्रहित लाखों लीटर पानी को बहाकर बांध को पूरी तरह से सुखा दिया है।


नहीं बचा चुल्लूभर पानी.... मछली मारने के लिए खाली किया डैम , बूंद - बूंद को तरसे जानवर
CG News Update: जिले के बगीचा ब्लॉक में स्थित बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र के अंदर स्थित गैलूंगा ग्राम पंचायत के लुम्बालता डैम को ग्रामीणों ने मछली मारने के लिए बांध में संग्रहित लाखों लीटर पानी को बहाकर बांध को पूरी तरह से सुखा दिया है।