scriptCrime News : पहले मांगी लिफ्ट…. फिर मोबाइल और बाइक ले भागे लूटेरे | Crime News : thiefs stoled with mobile and bike koria breaking news | Patrika News

Crime News : पहले मांगी लिफ्ट…. फिर मोबाइल और बाइक ले भागे लूटेरे

locationकोरीयाPublished: May 30, 2023 06:55:05 pm

Submitted by:

Rajesh Lahoti

Koria Crime News : दो युवक बीच रास्त में बाइक रोककर लिफ्ट मांगने के बाद सुनसान इलाके में रोकवाया और धमकी देकर बाइक-मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

Crime News : पहले मांगी लिफ्ट , फिर मोबाइल और बाइक ले भागे लूटेरे

Crime News : पहले मांगी लिफ्ट , फिर मोबाइल और बाइक ले भागे लूटेरे

Koria Crime News : दो युवक बीच रास्त में बाइक रोककर लिफ्ट मांगने के बाद सुनसान इलाके में रोकवाया और धमकी देकर बाइक-मोबाइल लूटकर फरार हो गए। ग्राम गदबदी निवासी विनोद कुमार ने थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया है।(cg news today) जिसमें बताया कि 25 मई को मार्बल दुकान बैकुंठपुर में काम करने गया था। रात लगभग 8 बजे अपनी हिरो कंपनी की मोटर सायकल क्रमांक सीजी16 सीएम 9470 से अपने घर गदबदी जा रहा था। पॉलीटेक्निक कॉलेज सलका के पास पहुंचा, उसी समय एक काला लम्बा लड़का लोवर शर्ट पहन रोड किनारे खड़ा था। (cg breaking news) मुझे देखकर गाड़ी को रोकने के लिए हाथ दिया। तब मैं गाडी को धीरे किया। मुझसे लिफ्ट मांगा और बोला आगे तक जाना है। जिससे मैं बैठा लिया।
यह भी पढ़ें

रानी बनाकर रखूंगा… बोलकर कई बार किया दुष्कर्म, लड़की के बयान पर कोर्ट ने आरोपी को दी ये सजा

अलग-अलग जगह से माँगा लिफ्ट

आगे पेट्रोल पम्प सलका के पास एक अन्य व्यक्ति खड़ा था। वह भी मुझे हाथ देकर लिफ्ट मांगा। तब मैं गाड़ी को आगे बढ़ा दिया।(crime scene) तब बाइक में बैठा व्यक्ति रोकने बोला और बताया उसका दोस्त है। पूछने पर बताए कि अमरपुर जाना है। मैं बोला गदबदी जाउंगा।(koriya crime update) दोनों ढोढ़ीबहरा चौक तक ले जाने की बात कही। सलका बाजार के आगे सुनसान जगह में रात करीब 9.30 बजे दोनों बाइक को रोकने बोले। गाड़ी को नहीं रोकने पर बैठा व्यक्ति हैंडल को खींचने लगा था।
यह भी पढ़ें

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर , शराब व गांजा समेत लाखों रुपए हुए बरामद

जान से मारने की धमकी

फिर पीछे बैठा व्यक्ति बाइक की चाबी को निकाल लिया और गाड़ी बंद हो गई। फिर दोनों जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारने लगे। (crime alert) मेरी तलाशी लेकर पैंट से विवो कंपनी का मोबाइल फोन को निकाल लिया और बाइक को लेकर भाग गए। जिसकी कीमत 55000 रुपए है। दोनों एक दूसरे को संजय और बिट्टू कहकर बातें कर रहे थे। (crime news update) मामले में धारा 34, 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो