scriptसड़क निर्माण में लगी पांच वाहनों को किया आग के हवाले, फिर ये सामान ले भागे नक्सली | Five vehicles in road construction were handed over to the fire | Patrika News
बीजापुर

सड़क निर्माण में लगी पांच वाहनों को किया आग के हवाले, फिर ये सामान ले भागे नक्सली

नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है नक्सली आए दिन हत्या तथा आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम देते ही रहते हैं।

बीजापुरJun 20, 2018 / 11:40 am

Badal Dewangan

पांच वाहनों को किया आग के हवाले

सड़क निर्माण में लगी पांच वाहनों को किया आग के हवाले, फिर ये सामान ले भागे नक्सली

बीजापुर. जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने फिर अपनी कायराना करतूत को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सीआपीएफ कैंप से महज 1 किमी की दूरी पर सड़क निर्माण में लगी पांच वाहनों को आग के हवाले कर मौके से फरार हो गए है। इस आगजनी के वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली सड़क निर्माण के लिए रखे सामान को भी ले भागे। बताया जा रहा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य द हंगल कंस्ट्रक्शन के द्वारा यह सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था।

हत्या तथा आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम
नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है नक्सली आए दिन हत्या तथा आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम देते ही रहते हैं। बीजापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले चेरपाल गांव के पास नक्सलियों ने फिर अपनी कायराना करतूत को सामने लाकर जवानों को चुनौती दी है। इस बार नक्सलियों ने सड़क में लगे पांच वाहन को आग के हवाले कर दिया है। जिसमें एक हाइवा एक पानी टैंकर व तीन मिक्स्चर मशीन शामिल है।

डीजल टैंक फोड़कर वहां पर सड़क निर्माण में लगे वाहनों को
बीजापुर से गंगालूर तक बन रही इस सड़क के बीच गांच चेरपाल में निर्माण कार्य में पांच वाहनें अपना कार्य कर रही थी मंगलवार देर रात नक्सली आए और वहां पर सो रहे कामगारों को वहां से भगा दिया फिर डीजल टैंक फोड़कर वहां पर सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए।

नक्सलियों का मन आगजनी से नहीं भरा
नक्सली वहां सिर्फ आगजनी करने के इरादे से नहीं आए थे वहां आगजनी करने के बाद कामगारों को वहां हिदायत देकर मौके पर पड़ी 40 सीमेंट की बोरियां बाइब्रेटर मशीन के साथ साथ और भी सड़क बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान को भी उठाकर ले गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो