scriptHome Voting: 95 साल की लक्ष्मीबाई ने किया मतदान, बोली- ये सबसे अच्छी सुविधा है | Home Voting: 95 year old Laxmibai voted,said-best facility | Patrika News
बीजापुर

Home Voting: 95 साल की लक्ष्मीबाई ने किया मतदान, बोली- ये सबसे अच्छी सुविधा है

Lok Sabha Election 2024: 85 प्लस बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को घर बैठे वोट देने का अधिकार की शुरुआत हुई है।

बीजापुरApr 09, 2024 / 01:26 pm

Kanakdurga jha

election_image_news.jpg
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: 85 प्लस बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को घर बैठे वोट देने का अधिकार की शुरुआत हुई है। सोमवार को एक बुजुर्ग और एक दिव्यांग ने बैलेट पेपर का इस्तेमाल कर अपने मद का प्रयोग किया है। चुनाव वाले दिन 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को परेशानी न हो इसके लिए मतदान कर्मी घर-घर जाकर मतदान करवा रहे है।
यह भी पढ़ें

CM ने दिया नक्सलियों को खुला ऑफर – जीना है तो सरेंडर करो, नहीं तो सब मरोगे



Bastar Lok Sabha Seat: 95 वर्ष की बुजुर्ग महिला लक्ष्मीबाई भीमारपु भोपालपटनम नगर से और दिव्यांग उदया काका कोत्तूर तारलागुडा से डाकमत पेपर का इस्तेमाल कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह हुए मतदान में मतदाताओं का एक अलग सा उत्साह देखने को मिला। 19 तारीख को बस्तर संभाग में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अधिकारियों के साथ गांव के प्रमुख लोग के साथ वोटिंग करवाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो