scriptलोस चुनाव में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे नक्सलियों ने मनसुबों को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम | Lok Sabha CG 2019: Security Forces encounter Naxalite in Bijapur | Patrika News
बीजापुर

लोस चुनाव में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे नक्सलियों ने मनसुबों को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

जंगल में लोकसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे माओवादियों को शुक्रवार की अल सुबह जवानों ने घेर लिया

बीजापुरMar 30, 2019 / 09:51 am

Deepak Sahu

CGNews

लोस चुनाव में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे नक्सलियों ने मनसुबों को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

बीजापुर. जिले के बासागुड़ा थानांतर्गत कोरसागुड़ा और आउटपल्ली के जंगल में लोकसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे माओवादियों को शुक्रवार की अल सुबह जवानों ने घेर लिया। हालांकि, आधे चली मुठभेड़ के बाद माओवादी टेंट छोडकऱ भागने में कामयाब हो गए। सुरक्षाबल ने मुठभेड़ में कुछ माओवादियो के घायल होने का दावा किया है।
बताया जाता है कि बासागुड़ा थाने से महज 8 किमी दूरी पर आउटपल्ली की पहाड़ी पर डीवीसी मेंबर नागमणि, बासागुड़ा एरिया कमोडर मडक़म देवा और 9 नंबर प्लाटून कमांडर नागेश समेत अन्य बड़े माओवादी लीडरों की मौजूदगी की सूचना पर सीआरपीएफ और डीएफ के जवान रवाना हुए थे। बासागुड़ा टीआई सुरेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि पहाड़ी पर टेंट लगाकर माओवादी लोकसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। घटनास्थल से 303 और एसएलआर के खोखे और खाद्य सामग्री बरामद की गई है।
सीआरपीएफ कैंप पर देशी लॉन्चर से हमला
जगदलपुर. बीजापुर जिले के गंगालूर गांव के बद्देपारा में सीआरपीएफ कैंप पर गुरुवार शाम करीब 7 बजे माओवादियों ने देशी राकेट लॉन्चर से हमला कर दिया। हालांकि, हमले में कोई जवान घायल नहीं हुआ। जवानों की जवाबी फायरिंग के बाद माओवादी भाग निकले। बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि गंगालूर से आगे सडक़ और पुल का काम चल रहा है। इसके लिए सीआरपीएफ 85वीं बटालियन का कैंप खोला गया है। माओवादियों के अचानक देशी लॉकेट लॉन्चर के हमले से कुछ देर के लिए कैंप में अफरा-तफरी मच गई थी। हमले में सभी जवान सुरक्षित हैं। घटना के बाद कैंप से कुछ दूरी से जवानों ने दो आईईडी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि माओवादी लीडरों के मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लॉच किया गया था। पहाड़ी पर जवानों के पहुंचते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई की बाद माओवादी भाग निकले।

Home / Bijapur / लोस चुनाव में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे नक्सलियों ने मनसुबों को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो