scriptबाढ़ पीड़ित आदिवासी बच्ची को रोते देख सोनू सूद ने कहा – आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा | Sonu Sood help Chhattisgarh Tribal girl Flood provide new books house | Patrika News
बीजापुर

बाढ़ पीड़ित आदिवासी बच्ची को रोते देख सोनू सूद ने कहा – आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा

बीजापुर जिले के छोटे से गांव कोमला की रहने वाली आदिवासी छात्रा अंजलि कुडियम की मदद करने के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद आगे आए हैं।

बीजापुरAug 20, 2020 / 08:45 am

Bhawna Chaudhary

बाढ़ पीड़ित आदिवासी बच्ची को रोते देख सोनू सूद ने कहा - आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा

बाढ़ पीड़ित आदिवासी बच्ची को रोते देख सोनू सूद ने कहा – आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा

जगदलपुर. धुर माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले के छोटे से गांव कोमला की रहने वाली आदिवासी छात्रा अंजलि कुडियम की मदद करने के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद आगे आए हैं। दरअसल 15 अगस्त की रात बाढ़ का पानी कैमरा गांव में भरने लगा, जिसके बाद अंजलि का घर बाढ़ के पानी की वजह से ढह गया। पानी उतरने के बाद जब अंजलि अपने घर पहुंची तो उसने पाया कि घर टूट चुका है और उसकी सारी किताबें भीगी हुई हैं। इस दृश्य को देख अंजलि सिसक सिसककर रोने लगी। इसी वक्त का एक वीडियो बीजापुर के ट्विटर यूजर मुकेश चंद्राकर ने पोस्ट किया।

बाढ़ पीड़ित आदिवासी बच्ची को रोते देख सोनू सूद ने कहा - आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा

वीडियो पोस्ट होने के कुछ घंटे के बाद ही सोनू सूद की टीम की तरफ से उनके मैनेजर गोविंद अग्रवाल ने मुकेश से संपर्क किया और पूरे वाक्य की जानकारी ली। इसके बाद सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल से मुकेश के वीडियो को री ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आंसू पोंछ लो बहन, किताबें भी नई होंगी और घर भी नया होगा। मालूम हो कि सोनू सूद इस वक्त पूरे देश में समाज सेवा के लिए एक आइडल बन चुके हैं। कोरोना काल में चाहे अलग-अलग शहरों में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का मिशन हो या खेत की जुताई करती युवतियों को ट्रैक्टर भेंट करना हो। ऐसे हर काम में सोनू सूद इन दिनों सबसे आगे दिख रहे हैं। अब उन्होंने बस्तर की बेटी की मदद के को लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

बाढ़ पीड़ित आदिवासी बच्ची को रोते देख सोनू सूद ने कहा - आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा

Home / Bijapur / बाढ़ पीड़ित आदिवासी बच्ची को रोते देख सोनू सूद ने कहा – आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो