scriptइस काम को करने के लिए जेई ले रहा था इतनी मोटी रकम, एंटी करप्शन टीम ने ऐसे दबोचा- देखें वीडियो | anti corruption team raid and caught junior engineer taking bribe | Patrika News

इस काम को करने के लिए जेई ले रहा था इतनी मोटी रकम, एंटी करप्शन टीम ने ऐसे दबोचा- देखें वीडियो

locationबिजनोरPublished: Sep 11, 2019 08:04:17 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

Highlights
बिना रुपये दिए मकानों के पास नहीं करता था जेईएंटी करप्शन टीम ने घुस लेते हुए आरोपी को दबोचकर भेजा जेलहाथों से बरामद की इतनी मोटी रकम

बिजनौर। जिले के नजीबाबाद इलाके के विनियमित क्षेत्र में मकानों का नक्शा पास करने के लिए रिश्वत ले रहे एक जेई को एंटी करप्शन के अफसरों ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। जूनियर इंजीनियर की की पीडि़त ने पहले एंटी करप्शन को शिकायत दी थी। उसी के आधार पर बुधवार मुरादाबाद की एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पाकिस्तानी नंबर से महिला के व्हाट्सएप पर आये ऐसे मैसेज, देखते ही थाने पहुंच गये पति-पत्नी

नक्शे पास करने के लिए ले रहा था रुपये

योगी सरकार चाहे लाख दावे करे, लेकिन उनके इन दावों की पोल खोल दी है। जिले के नजीबाबाद में विनियमित क्षेत्र में तैनात जेई एनके सिंह ने मकानों के नक्शे पास करने की एवज में लोगों से रिश्वत की मांग करता था। जो रिश्वत नहीं देता। उसका काम अटका देता है। नजीबाबाद के साहरनपुर के रहने वाले इकबाल का कहना है कि उसे अपने मकान बनाने के लिए विनियमित क्षेत्र से नक्शा पास कराना था, लेकिन जेई ने उससे नक्शे पास के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। इस बात की शिकायत पीडि़त इकबाल ने मुरादाबाद एंटी करप्शन विभाग के अफसरों से की थी । उसी की शिकायत के आधार पर मुरादाबाद से एंटी करप्शन के अफसरों ने छापा मारकर जेई को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जूनियर इंजीनियर के खिलाफ निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो