scriptनदी किनारे चल रही थी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की तैयारी, पुलिस ने एेसा रोका- देखें वीडियो | bijnor police raid and busted illegal gun factory | Patrika News

नदी किनारे चल रही थी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की तैयारी, पुलिस ने एेसा रोका- देखें वीडियो

locationबिजनोरPublished: Apr 07, 2019 04:53:25 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध असलाह गिरोह का दबोचा
भारी मात्रा में मिले अवैध शस्त्र आैर कारतूस

news

नदी किनारे चल रही थी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की तैयारी, पुलिस ने एेसा रोका- देखें वीडियो

बिजनौर।लोकसभा चुनाव आयोग को किसी भी तरह से प्रभावित होने से बचाने के लिए जिले के पुलिस ने कर्इ अलग अलग टीमों को गठन किया है।इसी कड़ी में पुलिस एक टीम ने एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।इतना ही नहीं पुलिस ने अवैध हथियार का जखीरा भी बरामद किया है।पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि इनके अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए है।

नदी किनारे पुल के नीचे चोरी छिपे होता था तमंचा बनाने का काम

एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि थाना किरतपुर क्षेत्र के मालन नदी के किनारे पुल के नीचे एक अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस फैक्ट्री में तमंचा बनाने वाले रफत नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि इसका एक अन्य साथी पम्मू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि इन हथियारों को चुनाव को प्रभावित करने में इस्तेमाल किया जाना था।

पुलिस ने इनके पास से लगभग 250 बने और अन बने 315 बोर और 312 बोर के तमंचे बरामद किये है।इसके साथ ही भारी संख्या में जिंदा कारतूस और तमंचा बनाने का उपकरण बरामद किये है।इस काम मे जुड़े अन्य आरोपियों का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो