scriptCovid 19 virus reach in villages with migrant labourers | शहरों से पलायन ने गांव-गांव तक पहुंचाया कोरोना, इस जिले में एक साथ मिले 9 कोरोना पॉजिटिव | Patrika News

शहरों से पलायन ने गांव-गांव तक पहुंचाया कोरोना, इस जिले में एक साथ मिले 9 कोरोना पॉजिटिव

locationबिजनोरPublished: May 24, 2020 11:23:39 am

Submitted by:

Iftekhar Ahmed

  • शहरों से लौटे मजदूर अपने साथ कोरोना लेकर पहुंच रहे हैं गांव

screenshot_20200523_144702.jpg
,,

बिजनौर. जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ रही संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जनपद बिजनौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार से लेकर अब तक 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें से एक मरीज की मौत शनिवार हो गई है। पता चला है कि अन्य बीमारी के साथ मरीज पॉजिटिव मिला था। साथ ही इससे पहले भी एक निजी डॉक्टर की कोरोना से मौत हो चुकी है। जनपद में अब तक 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रिमत होकर अपनी जान गंवा चुके हैं। जिला प्रशासन ने सभी हॉटस्पॉट को पूरी तरीके से सील कर दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.