scriptगांव में पहुंच गया ‘ये’ तो देखकर लोगों के उड़ गए होश, देखें वीडियो | crocodile rescued by forest department from a village | Patrika News
बिजनोर

गांव में पहुंच गया ‘ये’ तो देखकर लोगों के उड़ गए होश, देखें वीडियो

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर पास के गंगा क्षेत्र में छोड़ दिया।

बिजनोरJan 12, 2019 / 12:40 pm

Rahul Chauhan

village

गांव में पहुंच गया ‘ये’ तो देखकर लोगों के उड़ गए होश, देखें वीडियो

बिजनौर। जनपद के थाना नंगल सोती के गांव जीतपुरखास में आबादी के बीच पुराने तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ शनिवार सुबह गांव के मुख्य मार्ग पर आ गया। लगभग 7 फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर पास के गंगा क्षेत्र में छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

Girlfriend का शौक पूरा करने के लिए दो युवकों ने ऐसा किया काम की पहुंच गए जेल, अब पुलिस को सुनाई दर्द भरी कहानी

मगरमच्छ के गांव में घुसने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से मगरमच्छ को घेरकर उसे रस्सी से बांध दिया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मगरमच्छ को देखने के लिये मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार की पहल के बाद भी सड़कों आैर खेतों में खुले घूम रहे गोवंश, देखें वीडियो-

सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी विजेंद्र मलिक टीम के साथ गांव पहुंचे। वन कर्मियों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़कर एक रस्सी में बांध दिया था।वन विभाग ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर नांगल सोती क्षेत्र से गुजर रही गंगा नदी में छोड़ दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो