scriptडिप्टी CM मौर्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान | Deputy CM Keshav maurya said bjp did not make any new alliance in 2019 | Patrika News
बिजनोर

डिप्टी CM मौर्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दी ये बड़ी चेतावनी

बिजनोरApr 07, 2018 / 04:35 pm

Rahul Chauhan

Keshav maurya
बिजनौर। जनपद में सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले दिवंगत बीजेपी नूरपुर के विधायक लोकेद्र चौहान के आवास आलमपुरी पहुंचे। डिप्टी सीएम ने दिवंगत विधायक की पत्नी अवनी सिंह को सांत्वना दी और दोनों बच्चों के सर पर हाथ रख के आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें

दलित प्रदर्शनकारियों के लिए डिप्टी CM मौर्या ने किया ऐसे शब्दों का प्रयोग कि मचा बवाल

इस दौरान उन्होंने 2019 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा का गठबंधन जिसके साथ चला आ रहा है उसी के साथ रहेगा। पार्टी लोकसभा के चुनाव में किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं कर रही है। उनके इस बयान के बाद भाजपा से गठबंधन की आस लगाए छुटभैये दलों को निराशा हाथ लगी है। साथ ही सूबे के अन्य क्षेत्रीय दलों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है।
यह भी पढ़ें

2 अप्रेल को भड़की हिंसा के बाद अब भाजपा नेताओं को सता रहा ये डर

तकरीबन 30 मिनट रूकने के बाद केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ गए और बिजनौर पुलिस लाइन उतरकर पीडब्लूडी डाक बंगले पहुंचे। इस दौरान उनके साथ गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहे। डाक बंगले में पहुंचने के बाद उन्होंने 100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। केशव मौर्य ने बताया कि सूबे में 5 जिलों में नहीं बल्कि 75 जिलों में विकास हो रहा है। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें-अगर आप भी हैं शराब के शौकीन तो ये खबर जरूर पढ़ें, नहीं तो फंस जाएंगे बड़ी मुसीबत में

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को जनपद के दौरे पर आए थे। उन्होंने जिले में 100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर अफसर कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। अफसरों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ अफसर हमारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
पत्रिका बुलेटिन के लिए यहां क्लिक करें

बिजनौर की नगीना लोकसभा (सुरक्षित) सीट से सांसद डॉ यशवंत सिंह के खत लिखने के सवाल पर केशव मौर्य बोले कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर पीएम तक नेता अपनी बात रखते ही हैं। उसी तरह क्षेत्रीय सांसद ने भी पीएम को पत्र लिखा है। मीडिया इस पत्र को लेकर अपने स्तर से खबर चला रही है। अगर किसी ने पत्र लिखकर अपनी कोई बात रखी है तो पार्टी के आला नेता और हम सभी बैठकर उसको देखेंगे।

Hindi News/ Bijnor / डिप्टी CM मौर्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो