scriptवेस्ट यूपी के इस जिले की ये दो सीट गई गठबंधन के खाते में, भाजपा को झटका | lok sabha election 2019 bijnor and nagina update results news | Patrika News
बिजनोर

वेस्ट यूपी के इस जिले की ये दो सीट गई गठबंधन के खाते में, भाजपा को झटका

भाजपा और गठबंधन में रही कड़ी टक्कर
 

बिजनोरMay 23, 2019 / 06:16 pm

virendra sharma

maya

वेस्ट यूपी के इस जिले की ये दो सीट गई गठबंधन के खाते में, भाजपा को झटका

बिजनौर. बिजनौर और नगीना लोकसभा सीट पर मतगणना हो गई है। लोकसभा चुनाव की मतगणना नजीजाबाद स्थित सेंट्रल वेयर हाउस में हुई। बिजनौर और नगीना लोकसभा सीट बसपा के खाते में गई है। बिजनौर से गठबंधन(बीएसपी) प्रत्याशी मलूक नागर की जीत तय है। वहीं, नगीना से गठबंधन के गिरिश चंद्र ने जीत हासिल की है।
इस लोकसभा सीट नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी कांग्रेस पार्टी से चुनावी मैदान उतरे। इस सीट से वहीं गठबंधन (बीएसपी) के प्रत्याशी मलूक नागर को अभी तक 399658 वोट मिले है, जबकि कुंवर भारतेंद्र को 348193 वोट। वहीं, नगीना सीट से कांग्रेस की ओमवती जाटव को 19967 वोट मिले है। इसके अलावा बीएसपी के गिरिश चंद्र को 567195 और डॉ. यशवंत सिंह को 568378 वोट मिले है।
मलूक नागर है व्यापारी

बसपा प्रत्याशी मलूक नागर करोड़पति नेता है। मलूक सिंह नागर का अपना दूध का बड़ा व्यापार है। मलूक नागर इससे पहले भी बसपा से इसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके है, लेकिन उस समय उन्हें करीब डेढ़ लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, कुंवर भारतेंद्र 2014 बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इसके अलावा बसपा में कभी कद्दावर नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा है।

Home / Bijnor / वेस्ट यूपी के इस जिले की ये दो सीट गई गठबंधन के खाते में, भाजपा को झटका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो