scriptमदरसा छात्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत, परिवार में मचा हाहाकार | madarasa student dies due to hitting the hightention line in bijnor | Patrika News

मदरसा छात्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत, परिवार में मचा हाहाकार

locationबिजनोरPublished: Apr 12, 2019 06:41:05 pm

Submitted by:

lokesh verma

– ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांगा मुआवजा- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

bijnor

मदरसा छात्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत, परिवार में मचा हाहाकार

बिजनौर. हाईटेंशन की चपेट में आकर शुक्रवार की शाम करीब चार बजे चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सब्दलपुर निवासी छात्र सुबहान की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मदरसे का छात्र सुबहान शाम करीब चार बजे किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान टूटे हुई हाईटेंशन लाइन पर उसका पैर पड़ गया। पैर पड़ते ही उसे जोरदार झटका लगा। इसक बाद छात्र को आनन-फानन में स्याऊ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें- लोक सभा चुनाव से पहले सवर्णों ने किया इस भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं देने का ऐलान

इस मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजा दिलाए जाने व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव के मध्य से बहुत पुराने व जर्जर हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। ये तार कभी भी टूटकर गिर सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग से इस संबंध में कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- मदरसा दीन-ए-मुस्लिम में मौलाना हाजी इमरान सिद्दीकी ने मुस्लिमों से की ये अपील

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो