scriptVIDEO: ब्रश बनाने की फैक्ट्री में दिल्ली की टीम ने मारा छापा तो मचा हड़कंप, सच्चाई सामने आने पर दंग रह गये लोग | police team raid on fake brush making factory in bijnor | Patrika News
बिजनोर

VIDEO: ब्रश बनाने की फैक्ट्री में दिल्ली की टीम ने मारा छापा तो मचा हड़कंप, सच्चाई सामने आने पर दंग रह गये लोग

मुख्य बातें

फैक्ट्री में चल रहा था ब्रश बनाने का काम
दूसरी कंपनी के नाम पर ब्रश बनाने की चल रही थी फैक्ट्री, पुलिस ने संचालक दबोचा

बिजनोरJul 31, 2019 / 11:59 am

Nitin Sharma

news

ब्रश बनाने की फैक्ट्री में दिल्ली की टीम ने मारा छापा तो मचा हड़कंप, सच्चाई सामने आने पर दंग रह गये लोग- देखें वीडियो

बिजनौर। जिले के शेरकोट में चल रही एक ब्रश बनाने की फैक्ट्री में मंगलवार शाम दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के आदेश पर दिल्ली से पहुंची टीम ने छापा मारा। पुलिस के साथ टीम के अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने फैक्ट्री से भारी तादात में बन रहे भारत ब्रश कंपन्नी के मिलते जुलते ब्रश बरामद किए हैं। जिसके बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया हैं। वहीं टीम ने फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

कॉपी राइट एक्ट के तहत दर्ज कराई गई थी शिकायत

जानकारी के अनुसार, बिजनौर के शेरकोट में मंगलवार देर शाम दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के आदेश पर स्थानीय पुलिस और दिल्ली से आई जांच टीम ने एक ब्रश बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी तादात मेंं भारत कंपनी के नाम पर बन रहे, ब्रश बरामद किये है। इसके मिलते जुलते ब्रश बरामद किए हैं। भारत ब्रश कंपनी के मालिक महफूज़ द्वारा बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री की शिकायत दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में कॉॅपी राइट एक्ट के तहत दर्ज कराई गई थी। जिसके चलते दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के आदेश पर मंगलवार देर शाम जांच टीम शेरकोट में पहुंची। टीम ने जैसे ही ब्रश बनाने की कंपनी में छापा मारा। वहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी मौके से भाग निकले। इसके साथ ही टीम ने फैक्ट्री से भारी तादात में बन रहे भारत ब्रश कंपनी के मिलते जुलते ब्रश बरामद किए। जिनको सील कर दिया गया है। वहीं फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Home / Bijnor / VIDEO: ब्रश बनाने की फैक्ट्री में दिल्ली की टीम ने मारा छापा तो मचा हड़कंप, सच्चाई सामने आने पर दंग रह गये लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो