scriptगांव में अचानक घुसा मगरमच्छ तो मची भगदड़, ग्रामीणों ने मुंह बांधकर किया ये काम- देखें वीडियो | villagers tie crocodile on tree in bijnor | Patrika News
बिजनोर

गांव में अचानक घुसा मगरमच्छ तो मची भगदड़, ग्रामीणों ने मुंह बांधकर किया ये काम- देखें वीडियो

Highlights

रिहायशी इलाके में घुसा मगरमच्छ
वन विभाग टीम के न पहुंचने पर गांव वालों ने ही कर दिया मगरमच्छ का इलाज
मगरमच्छ के मुंह पर रस्सी बांधकर पेड़ से बांधा

बिजनोरSep 18, 2019 / 04:03 pm

Nitin Sharma

demo.jpg

बिजनौर। गंगा से निकलकर मगरमच्छ रिहायशी इलाके में घुस आया। जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। मगरमच्छ के गांव में घुस जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन कई घंटों बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने एक दूसरे की मदद से
मगरमच्छ के मुंह पर रस्सी से बांधकर पेड़ से बांध दिया।

दरअसल इन दिनों बरसात के मौसम में गंगा में बहकर जलीय जीव रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं। इसी कड़ी में बिजनौर के नांगल सोती के हरचन्दपुर गांव में बुधवार को एक बड़ा मगरमच्छ गंगा से निकलकर आबादी वाले गांव में घुस आया। मगरमच्छ के गांव में घुस आने के बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने गांव में मगरमच्छ आने की सूचना वन विभाग को दी। जिसके कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।

गांव वालों ने ही पेड़ से बांध दिया मगरमच्छ

जब वन विभाग के अधिकारी घंटों बाद भी नहीं पहुंचे तो गांव वालों ने ही मगरमच्छ के दूसरी तरफ घूमने के पर ग्रामीणों ने खुद अपनी जान पर खेलकर उसका मुंह रस्सी से बांध दिया। उसे बामुश्किल पकड़कर उसे खम्भे से बांंध दिया। उधर घटना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया और दूर दराज गंगा में छोड़े जाने का दावा किया है।

Home / Bijnor / गांव में अचानक घुसा मगरमच्छ तो मची भगदड़, ग्रामीणों ने मुंह बांधकर किया ये काम- देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो