scriptकैंसर पीडि़तों के लिए फरिश्ता बनकर आए तीन दोस्त, ये है पूरा मामला | three friends help cancer patient | Patrika News
बीकानेर

कैंसर पीडि़तों के लिए फरिश्ता बनकर आए तीन दोस्त, ये है पूरा मामला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

बीकानेरSep 22, 2018 / 12:43 pm

Jyoti Patel

bikaner news

कैंसर पीडि़तों के लिए फरिश्ता बनकर आए तीन दोस्त, ये है पूरा मामला

बीकानेर. हम अक्सर ऐसा कहते है, जो दूसरों की मदद करता है, भगवान भी उसकी मदद करते हैं। शायद इसी बात का अनुशरण करते हुए लुधियाना के तीन दोस्त बीकानेर में कैंसर का इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों की मदद करने आए। ये तीनों दोस्त साढ़े तीन महीनें में दूसरी बार बीकानेर आए और कैंसर के अति गंभीर मरीजों की आर्थिक मदद की। लुधियाना निवासी सुखसिंह, रविन्दर सिंह और सुखविन्दर सिंह निस्वार्थ भाव से यहां कैंसर पीडि़तों की मदद को आ रहे हैं।
श्रीकृष्ण सेवा संस्थान व स्वर्णकार नवयुवक सेवा समिति की ओर से कैंसर पीडि़तों के लिए पीबीएम पुलिस चौकी के पास अस्थायी रैन बसेरा चलाया जा रहा है। यहां कैंसर व अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीज भी रह रहे हैं। इतना ही नहीं मरीजों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। पानी, बिजली, कूलर, मोबाइल चार्जर एवं टीवी। इतना ही नहीं मरीजों व परिजनों को सुबह चाय-नाश्ता भी मुहैया कराया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि शुक्रवार को सुख सिंह, रविन्दर सिंह और सुखविन्दर सिंह आए। ये तीन दिन तक कैंसर अस्पताल के पास संचालित रैन बसेरे में ठहरे। ऐसे में ये तीनों मरीजों के लिए किसी फ़रिश्ते से कम नही हैं।
तीन दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा एवं औषधि वितरण शिविर शुरू

वही दूसरी तरफ गंगाशहर स्थित राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सालय में तीन दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा एवं औषधि वितरण शिविर शनिवार से शुरू हुआ। इसमें प्रेक्षाध्यान एवं ओकीदो योग शिविर सुबह 6:15 बजे से 7:45 बजे तक लगाया गया इसके बाद सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 और दोपहर 3:00 से 7:00 बजे तक औषधि वितरित की जाएगी। राजस्थान पत्रिका जनमंगल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर एवं राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में लगने वाले इस शिविर में उदर विकार आंव की तकलीफ बुखार खांसी व अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग लाभ उठा सकेंगे। 24 सितंबर तक लगने वाले इस आयुर्वेद चिकित्सा औषधी वितरण प्रेक्षा ध्यान एवं योग ध्यान योग शिविर को लेकर के लोगों ने उत्साह देखने को मिल रहा है।

Home / Bikaner / कैंसर पीडि़तों के लिए फरिश्ता बनकर आए तीन दोस्त, ये है पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो