scriptअभी तक 19 हजार वरिष्ठ शिक्षकों ने किया तबादलों के लिए आवेदन | 19 thousand senior teachers applied for transfers | Patrika News
बीकानेर

अभी तक 19 हजार वरिष्ठ शिक्षकों ने किया तबादलों के लिए आवेदन

अभी तक 19 हजार वरिष्ठ शिक्षकों ने किया तबादलों के लिए आवेदन

बीकानेरJul 23, 2021 / 08:31 pm

Atul Acharya

अभी तक 19 हजार वरिष्ठ शिक्षकों ने किया तबादलों के लिए आवेदन

अभी तक 19 हजार वरिष्ठ शिक्षकों ने किया तबादलों के लिए आवेदन

बीकानेर. राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों का पिटारा खोलने के बाद अभी तक करीब १९ हजार वरिष्ठ अध्यापकों ने आवेदन किया है। राज्य में कुल कितने शिक्षकों ने आवेदन किया है। यह जानकारी शुक्रवार को सामने आएगी क्योंकि सरकार ने २२ जुलाई की रात तक तबादलों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें सबसे अधिक वरिष्ठ अध्यापकों ने स्थानांतरण चाहा है। जबकि सबसे कम लैब एसिस्टेंट ने तबादला के लिए आवेदन किया है। शिक्षा निदेशक सौैरभ स्वामी ने बताया कि गुरुवार शाम तक करीब १९ हजार वरिष्ठ अध्यापकों ने तबादला के लिए आवेदन किया है। इसमें १६१११ वरिष्ठ शिक्षक, पीईटी द्वितीय ग्रेड के ७६५, लैब एसिस्टेंट ८, लाइब्रेरियन द्वितीय श्रेणी ३९, सीनियर शिक्षक प्राथमिक स्तर के १९९७ ने तबादला के लिए आवेदन किया है। सरकार ने तबादलों के लिए १९ जुलाई से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे और अंतिम तिथि २२ जुलाई रात १२ बजे तक थी। इस वजह से कुल कितने शिक्षकों ने आवेदन मांगे हैं इसकी पुख्ता जानकारी शुक्रवार को सामने आएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो