script197 टीमों ने 709 जगहों पर दी दबिश, 27 को पकड़ा | 197 teams raided 709 places and arrested 27 people | Patrika News
बीकानेर

197 टीमों ने 709 जगहों पर दी दबिश, 27 को पकड़ा

पुलिस ने कार्रवाई कर दस जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल है, जिनसे 25.400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।

बीकानेरMay 28, 2024 / 05:35 pm

dinesh kumar swami

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को मादक पदार्थ तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में 870 पुलिस जवानों-अधिकारियों की 197 टीमों ने 709 जगहों पर दबिश दी।
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत 27 तस्करों को पकड़ा हैं, जिनके पास से नशीले पदार्थ पकड़े हैं। एक दिवसीय अभियान के तहत करीब 64 किलो डोडा, 65 ग्राम अफीम,240 ग्राम गांजा, 34 ग्राम स्मैक, 22 ग्राम हेरोइन, 790 नशाली गोलियां जब्त की हैं। 23 मुकदमें भी दर्ज किए है। जब्त किए गए नशीले पदार्थो की कीमत करीब 16 लाख रूपए आंकी गई है।

पंक्चर की दुकान में बेच रहा था मादक पदार्थ, दुकान सीज

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि विशेष अभियान के तहत बीछवाल, नयाशहर, जामसर, हदां,पांचू, नापासर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर दस जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल है, जिनसे 25.400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।
जामसर थाना पुलिस ने 12 किलो डोडा पोस्त जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में बी पी पेट्रोल पंप के पास मुक्तसर पंजाब निवासी बलविन्द्र सिंह, रानी, परमजीत कौर, गुरमीर कौर, बलजीत कौर को पकड़ा है। नोखा पुलिस ने सौ ग्राम एमडी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खाजूवाला में होटल, ढाबे, चाय की दुकान, दूध दही के खोखे, चेक किए गए। दंतोर रोड पर पेट्रोल पंप के पास टायर पंचर का खोखा चलाने वाले युवक सुभाष निवासी 2जीडब्ल्युएम गुल्लूवाली के कब्जे से 270 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद हुआ।

Hindi News/ Bikaner / 197 टीमों ने 709 जगहों पर दी दबिश, 27 को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो