scriptआचार्य महाश्रमण का भीनासर में मंगल प्रवेश | Acharya Mahashraman reached Bikaner | Patrika News
बीकानेर

आचार्य महाश्रमण का भीनासर में मंगल प्रवेश

तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें आचार्य महाश्रमण के भीनासर में मंगल प्रवेश

बीकानेरJun 11, 2022 / 08:14 pm

Atul Acharya

आचार्य महाश्रमण का भीनासर में मंगल प्रवेश

आचार्य महाश्रमण का भीनासर में मंगल प्रवेश

बीकानेर. जय जय ज्योति चरण, जय जय महाश्रमण, संघ पुरुष चिरायु हो, नैमाजी रे लाल ने घणी-घणी खम्मा सरीखे जयकारों की गूंज नोखा रोड राष्ट्रीय राजमार्ग से भीनासर के गली-मौहल्लों तक रही। यह अवसर था तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें आचार्य महाश्रमण के भीनासर में मंगल प्रवेश का। बड़ी संख्या में श्रावक समाज सहित विभिन्न धर्म और समाज के लोगों की मौजूदगी में आचार्य महाश्रमण ने अपनी धवल सेना के साथ भीनासर में मंगल प्रवेश किया। पग-पग पर सड़कों के दोनों और खड़े श्रावक समाज के लोगों ने आचार्य प्रवर का अभिनंदन-वंदन किया। इससे पहले आचार्य महाश्रमण का पलाना स्कूल से विहार प्रारंभ हुआ। पदयात्रा मार्ग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु विहार के सहभागी बने। पूरे मार्ग में हर तरफ पचरंगी जैन धर्म पताकाएं लहराती रही।

जुलूस रुप में पहुंचे तेरापंथ भवन

नोखा रोड पेट्रोल पम्प के पास आचार्य महाश्रमण के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आचार्य महाश्रमण के यहां पहुंचने पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका, तेरापंथी सभा भीनासर के अध्यक्ष पानमल डागा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गुरुदेव का अभिनंदन-वंदन किया। विहार के दौरान मार्ग के दोनों और मौजूद महिलाओं ने आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर वंदन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। जुलूस रुप में आचार्य महाश्रमण नोखा रोड पेट्रोल पम्प से भीनासर चुंगी नाका, सेठिया मौहल्ला, मुरली मनोहर गौशाला होते हुए तेरापंथ भवन भीनासर पहुंचे।जुलूस में पुरुष, महिलाएं, युवक-युवतियां, बच्चे शामिल रहे। यहां गुरुदेव के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रावक समाज के लोग मौजूद रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8blfqq

Home / Bikaner / आचार्य महाश्रमण का भीनासर में मंगल प्रवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो