scriptविज्ञान के बाद बारहवीं वाणिज्य में भी छात्राओं ने बाजी मारी | After Science, girls also won in twelfth commerce | Patrika News
बीकानेर

विज्ञान के बाद बारहवीं वाणिज्य में भी छात्राओं ने बाजी मारी

bikaner news: – जिले में 97.98 प्रतिशत छात्राएं और 93.01 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

बीकानेरJul 14, 2020 / 12:20 pm

dinesh kumar swami

विज्ञान के बाद बारहवीं वाणिज्य में भी छात्राओं ने बाजी मारी

विज्ञान के बाद बारहवीं वाणिज्य में भी छात्राओं ने बाजी मारी

बीकानेर.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को बारहवीं वाणिज्य संकाय का परिणाम घोषित कर दिया। जिले में 1761 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 1150 प्रथम, 493 द्वितीय, 27 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार जिले के बाहरवीं वाणिज्य के परिणाम में सफल परीक्षार्थियों की संख्या में 1.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षिक भूपसिंह तिवाड़ी ने बताया कि इस वर्ष जिले का वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 94.83 प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष 93.26 प्रतिशत रहा था। इस बार परीक्षा में शामिल 1761 परीक्षार्थियों में 1116 छात्र और 645 छात्राएं थी।
तिवाड़ी ने बताया कि 1038 छात्रों में 623 छात्र प्रथम, 392 द्वितीय, 23 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 645 छात्राओं में से 547 प्रथम श्रेणी, 101 द्वितीय श्रेणी और 4 तृतीय श्रेणी से पास हुई है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार उतीर्ण छात्राओं के प्रतिशत में मामूली बढ़ोतरी हुई। जबकि छात्रों के परिणाम में 2.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष 90.73 प्रतिशत उतीर्ण हुए, जबकि इस बार 93.01 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि छात्राएं फिर भी छात्रों से आगे निकल गई। पिछले वर्ष 97.32 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई वहीं इस बार 97.98 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई है।
जिले का बारहवीं वाणिज्य के परिणाम एक नजर…कुल परिणाम: 94.83
छात्रों का परिणाम: 93.01

छात्राओं का परिणाम: 97.98 (सभी आंकड़े प्रतिशत में है)
कुल विद्यार्थी: 1761

उत्तीर्ण हुए: 1670
छात्र पास: 1038

छात्राएं पास: 632
गत वर्ष की तुलना
1.57 प्रतिशत परिणाम ज्यादा सफल
2019 परिणाम: 93.26
2020 परिणाम:94.83

Home / Bikaner / विज्ञान के बाद बारहवीं वाणिज्य में भी छात्राओं ने बाजी मारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो