scriptबीकाणा ने देखी सीजन की सबसे सर्द रात, दिन भी गलन भरे | Bikana Saw The Coldest Night Of The Season, Even Days Were Also Cold | Patrika News
बीकानेर

बीकाणा ने देखी सीजन की सबसे सर्द रात, दिन भी गलन भरे

गुरुवार की रात बीकानेर में इस माह की सबसे सर्द रात रही। न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में माउंट आबू के बाद सबसे कम रहा। माउंट आबू में माइनस एक डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

बीकानेरJan 20, 2024 / 02:50 am

Brijesh Singh

बीकाणा ने देखी सीजन की सबसे सर्द रात, दिन भी गलन भरे

बीकाणा ने देखी सीजन की सबसे सर्द रात, दिन भी गलन भरे

मरुनगरी यानी बीकानेर भयंकर शीतलहर की चपेट में है। प्रदेश में चल रहे तेज सर्दी का प्रकोप बीकानेर अंचल को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। पिछले तीन दिनों से दिन में भी गलन बनी हुई है। वहीं रातें बेहद ठंडी रह रही हैं। गुरुवार की रात बीकानेर में इस माह की सबसे सर्द रात रही। न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में माउंट आबू के बाद सबसे कम रहा। माउंट आबू में माइनस एक डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

शुक्रवार को सुबह कोहरे के बीच ही हुई। पिछले तीन दिनों से ऐसा हो रहा है कि पूरे क्षेत्र को कोहरा अपनी चपेट में ले लेता है। वहीं धूप निकलने के बाद भी इतनी असरदार नहीं लगती। फिर भी थोड़ी राहत मिल जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल हल्के कोहरे का असर बना रहेगा। शक्रवार को दोपहर में अच्छी धूप खिली, जिससे दिन का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री रहा। यह गुरुवार के मुकाबले लगभग चार डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि गुरुवार के मुकाबले पांच डिग्री कम रहा।

पांच जनवरी को था 2.8 डिग्री तापमान

इससे पूर्व इस माह बीकानेर में न्यूनतम तापमान पांच जनवरी को 2.8 डिग्री रहा था। दिन खुलने के साथ हल्के कोहरे के कारण धूप थोड़ी देर से निकली, पर गुनगुनी ही रही। लोग सर्दी से बचने के लिए दिन भर गुनगुनी धूप सेंकते रहे। इससे पूर्व गुरुवार रात होने के साथ ही सर्दी का असर बढ़ गया था। देर रात तक तक गलन का अहसास होने लगा था। इससे न्यूनतम तापमान गिर गया।

Hindi News/ Bikaner / बीकाणा ने देखी सीजन की सबसे सर्द रात, दिन भी गलन भरे

ट्रेंडिंग वीडियो