scriptदो दिन मनाई जाएगी वसंत पंचमी | bikaner basant panchami 2020 | Patrika News
बीकानेर

दो दिन मनाई जाएगी वसंत पंचमी

दो दिन मनाई जाएगी वसंत पंचमी

बीकानेरJan 28, 2020 / 12:14 pm

Atul Acharya

दो दिन मनाई जाएगी वसंत पंचमी

दो दिन मनाई जाएगी वसंत पंचमी

बीकानेर. वसंत पंचमी पर्व की तैयारियां शहर में शुरू हो गई है। इस बार ज्योतिष गणना में भेद के चलते 29 व 30 जनवरी को वसंत पंचमी मनाई जाएगी। कई लोग पहले दिन, तो कुछ लोग दूसरे दिन वसंतोत्सव मनाएंगे।
शहर में कई स्थानों पर वसंतोत्सव मनाए जाएंगे। सरस्वती माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। संगीत-कला संस्थाओं में वाद्य यंत्रों का पूजन किया जाएगा। इसी दिन चंग का पूजन करने और रम्मतों के पूर्वाभ्यास शुरू करने की परम्परा को भी निभाया जाएगा। पंचागकर्ता पंडित राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार वसंत पंचमी का दिन शुभ होता है।
सूर्य सप्तमी एक को
बीकानेर. शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की ओर से एक फरवरी को सूर्य सप्तमी महोत्सव मनाया जाएगा। प्रणव भोजक ने बताया कि सोमवार को तैयारियों के लिए कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। लक्ष्मीनाथजी मंदिर से शोभायात्रा शुरू होगी जो रांगड़ी चौक, सेवगों के चौक, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक आदि मुख्य मार्गों से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो