scriptबीकानेर-दिल्ली ट्रेन शुरू, मिलेगी राहत | Bikaner-Delhi train starts, relief | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर-दिल्ली ट्रेन शुरू, मिलेगी राहत

बीकानेर मंडल द्वारा बीकानेर संपर्क क्रांति के पथ पर बीकानेर से मेड़ता रोड के लिए रेलसेवा शुरू, जोधपुर-दिल्‍ली सराय रोहिल्ला संपर्क क्रांति की स्पेशल रेलसेवा से मेड़ता रोड स्टेशन पर मिलान कर दिल्ली सराय रोहिल्ला जाएगी ।

बीकानेरJun 03, 2020 / 05:49 pm

Ramesh Bissa

Bikaner-Delhi train starts, relief

बीकानेर-दिल्ली ट्रेन शुरू, मिलेगी राहत

बीकानेर

रेलवे लॉक डाउन ७० दिन बाद एक जून से रेलवे ने साधारण यात्रियों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसमें बीकानेर मंडल से बुधवार को बीकानेर-मेड़ता के बीच एक ट्रेन चलाई गई है, यह ट्रेन मेड़ता में दिल्ली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में मिलान करेंगी। उसी ट्रेन के पथ पर चलेगी और ठहराव करेगी। यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
इस ट्रेन से नोखा,नागौर,मेडता रोड,डेगाना,मकराना,फुलेरा, जयपुर, अलवर के रास्ते दिल्ली सराय तक जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। साथ ही दिल्ली से चलने वाली देश के अधिकांश सभी स्टेशनों की रेल सेवाओं का लाभ भी यात्री उठा सकेंग,
प्रत्येक यात्री की यात्रा टिकट की जांच कर कंफर्म होने पर प्रवेश दिया गया। इस दौरान प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग की गई। सामान को भी सेनेटाइज्ड किया गया।
यह है नए नियम

अब रेलवे के बदले हुए नियमों के साथ यात्रियों को सफर करना पड़ेगा। इसके लिए रेलवे खास तैयारी की है। जिन ट्रेनों को चलाया जाना है, उनके कोचों (डिब्बों) को पूरी तरह से साफ-सफाई, धुलाई करने के बाद सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया है। सीटों को अच्छी तरह से साफ किया गया है। अब यात्रियों को भी नए नियमों की पालना के
ना कम्बल, ना तकिया
यात्रा के दौरान वातानुकुलित कोच में यात्रियों अब फिलहाल कम्बल, चद्दर, तकिए सहित कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी। किसी भी प्रकार के भोजन का पैसा टिकट किराए में शामिल नहीं किया है, ऐसे में यात्री अपना खाना व पानी साथ ले जा सकेंगे, प्री-पेड बुकिंग की सुविधा रहेगी, साथ ही यात्रियों को वातानुकुलित कोच में कम्बल नहीं मिलेंगे, खिडिय़ों पर पर्दे नहीं होंगे। पहले दिन इस ट्रेन में बीकानेर
से 73 पैसेंजर सहित कुल 213 पैसेंजर गए। इस मौके पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा, मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त डीके पाटिल, आरपीएफ थाना प्रभारी नरेश यादव, जीआरपी थाना पुलिस, स्टेशन अधीक्षक राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Home / Bikaner / बीकानेर-दिल्ली ट्रेन शुरू, मिलेगी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो