scriptखेत को हर्बल गार्डन में तब्दील करने का संकल्प | bikaner hindi news | Patrika News
बीकानेर

खेत को हर्बल गार्डन में तब्दील करने का संकल्प

खेत को हर्बल गार्डन में तब्दील करने का संकल्प

बीकानेरAug 04, 2021 / 09:07 pm

dinesh kumar swami

खेत को हर्बल गार्डन में तब्दील करने का संकल्प

खेत को हर्बल गार्डन में तब्दील करने का संकल्प

खेत को हर्बल गार्डन में तब्दील करने का संकल्प

बीकानेर. राउमावि नत्थूसर गेट हाल पूगल रोड व गेमना पीर रोड स्थित एक खेत को हर्बल गार्डन में तब्दील करने का संकल्प श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट परिवार ने लिया है। इस परिपेक्ष्य में औषधीय महत्व रखने वाले पौधों से शुरूआत कर पौधरोपण कर जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया। ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. प्रीति गुप्ता, कन्हैया लाल भाटी, सुशील भाटी और श्याम सुंदर ने विद्यालय में हेज व औषधीय पौधों का पौधरोपण कर इस दिवस को मनाया।
इस अवसर पर शाला प्रधानाचार्य योगिता व्यास ने ट्रस्ट का आभार प्रकट किया गया । पौधारोपण कार्य में विद्यालय के व्याख्याता अनिल व्यास, रामनारायण पुरोहित, राजकुमार, श्यामसुंदर, जेठमल सोलंकी, अख्तर खान, ऋ षिराज व मुरली गहलोत ने सहयोग किया।
—————–

रोट्रेक्ट क्लब ने भेंट किए पंखे

बीकानेर. रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईदगाह बारी को 2 पंखे भेंट किए। क्लब के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला ने बताया कि क्लब आगे भी सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। शाला प्रधानाचार्य स्नेहलता सोनी ने क्लब का आभार प्रकट किया। ज्ञात रहे कि इससे पहले क्लब इसी शाला में दरियां भेट कर चुका है। इस नेक कार्य में क्लब से पूर्व डिस्ट्रिक्ट सचिव विनय हर्ष, स्कूल स्टाफ निर्मल कंवर, मुरलीधर पडिय़ाल, बृज गोपाल शर्मा, कृष्ण कुमार हर्ष, शिवराज सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।

Home / Bikaner / खेत को हर्बल गार्डन में तब्दील करने का संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो