scriptबरसाती पानी एकत्र होने से सड़क पर बना तालाब, आमजन परेशान | bikaner hindi news roadside pond | Patrika News
बीकानेर

बरसाती पानी एकत्र होने से सड़क पर बना तालाब, आमजन परेशान

बरसाती पानी एकत्र होने से सड़क पर बना तालाब, आमजन परेशान

बीकानेरAug 04, 2021 / 08:12 pm

Atul Acharya

बरसाती पानी एकत्र होने से सड़क पर बना तालाब, आमजन परेशान

बरसाती पानी एकत्र होने से सड़क पर बना तालाब, आमजन परेशान

लूणकरनसर. यहां लूणकरनसर-सरदारशहर स्टेट हाइवे-६(ए) पर कस्बे में रेलवे फाटक के समीप सड़क पर बरसाती पानी ठहरने से तालाब के हालात बने है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होने से रोष व्याप्त है। गौरतलब है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी के साथ पीपीपी मोड पर बने लूणकरनसर-सरदारशहर स्टेट हाइवे की टोल कम्पनी की उदासीनता से सड़क पर पानी निकासी की व्यवस्था सही नहीं है। ऐसी स्थिति में रेलवे फाटक के समीप बरसात के दिनों में पानी निकासी के अभाव में तालाब की स्थिति बन जाती है। कस्बे में एक सप्ताह से हुई मामूली बारिश का पानी ठहरा है। इससे आमजन के साथ दुकानदारों को भी आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।
विकास अधिकारी को अवगत करवाया
सड़क पर ठहरे पानी से दुकानदारों की परेशानी को लेकर ब्राह्मण समाज विकास संस्था के अध्यक्ष प्रभुदयाल सारस्वत ने मौके पर पहुंचकर विकास अधिकारी शीला देवी को अवगत करवाया। इसके साथ ही विकास अधिकारी ने टोल कम्पनी के अधिकारियों को अवगत करवाकर जल विकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

Home / Bikaner / बरसाती पानी एकत्र होने से सड़क पर बना तालाब, आमजन परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो