scriptअंतिम वर्ष की परीक्षाएं पूरी, अब परिणामों का इंतजार | bikaner mgsu result | Patrika News
बीकानेर

अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पूरी, अब परिणामों का इंतजार

10 जून तक परीक्षा परिणाम आने होंगे शुरू
 

बीकानेरMay 30, 2023 / 05:55 pm

Ashish Joshi

अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पूरी, अब परिणामों का इंतजार

अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पूरी, अब परिणामों का इंतजार

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सोमवार को बीएससी और बीकॉम परीक्षाएं सम्पन्न हो गई। इसके साथ ही विवि भी परीक्षा परिणाम तैयार करने में जुट गया है। विवि भी चाहता है कि जल्द से जल्द परिणाम घोषित कर दिया जाए। जिससे नया सत्र समय पर शुरू हो सके। साथ ही विद्यार्थी अन्य केन्द्रीय संस्थानों में आगे की पढ़ाई के लिए भी आवेदन कर सकें। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने बताया कि परीक्षा परिणाम समय पर जारी हो, इसे लेकर विवि की ओर से तैयारियां पूरी है। नया सत्र जुलाई में शुरू हो जाएगा। अभी 10 जून के बाद परीक्षा परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।

कॉलेजों में जल्द शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

कॉलेजों में एक बार फिर चहल-पहल देखने को मिलेगी। जल्द ही नए विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आने के साथ ही विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम जारी होने का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है की जल्द से जल्द प्रवेश को लेकर शेड्यूल जारी हो जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए डूंगर और एमएस कॉलेज में प्रवेश को लेकर समिति का गठन कर दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही कॉलेजों में नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए है।

Home / Bikaner / अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पूरी, अब परिणामों का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो