scriptपुराने शहर में प्रोजेक्ट: मंत्रिमंडल समूह की बैठक में होगा रोप-वे पर मंथन | bikaner news | Patrika News
बीकानेर

पुराने शहर में प्रोजेक्ट: मंत्रिमंडल समूह की बैठक में होगा रोप-वे पर मंथन

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने बीकानेर दौरे के दौरान की थी घोषणा

बीकानेरJan 30, 2019 / 11:17 am

dinesh kumar swami

हनुमानधारा में रोप-वे मार्च से चलेगा

हनुमानधारा में रोप-वे मार्च से चलेगा

बीकानेर. पुराने शहर की ट्रैफिक समस्या का समाधान करने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से पेश किए गए रोप-वे प्रोजेक्ट को लेकर शीघ्र ही मंत्रिमंडल समूह (जीओएमएस) की बैठक रखी जाएगी। गडकरी ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को इस संबंध में भरोसा दिलाया। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि रोप-वे प्रोजेक्ट का सामान अभी विदेशों में बनकर भारत आ रहा है। केन्द्रीय मंत्री गडकरी बीकानेर के साथ प्रदेश के १० लाख की आबादी वाले अन्य शहरों में भी लोकल ट्रांसपोर्ट का यह प्रोजेक्ट शुरू कराना चाहते हैं। गडकरी ने बीकानेर में इस प्रोजेक्ट की वित्तीय व्यवस्था के लिए जीओएमएस की बैठक करने का भरोसा दिलाया है। साथ ही पर्यटन विभाग के समक्ष भी प्रोजेक्ट को रखकर शहर में रोप-वे को मूर्तरूप देने का प्रयास किया जाएगा।

मेक इन इंडिया के तहत वाप्कोस को मिलेगा काम
सरकारी उपक्रम की कम्पनी वाप्कोस की ओर से बीकानेर का फौरी सर्वे कर रोप-वे का प्रारूप बनाया गया है। यह प्रोजेक्ट यदि बीकानेर के लिए आगे बढ़ता है तो वोप्कोस कम्पनी को सामान बनाने का काम मिलेगा। इसे ‘मेक इन इंडियाÓ प्रोजेक्ट से भी जोड़ा जा सकता है। केन्द्र सरकार का इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सरकारी कम्पनी को खड़ा करने का प्रयास भी है।

Home / Bikaner / पुराने शहर में प्रोजेक्ट: मंत्रिमंडल समूह की बैठक में होगा रोप-वे पर मंथन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो