scriptबीकानेर : जीएसएस में लगी आग बुझाते समय कर्मचारी घायल | bikaner news : Employee injured while extinguishing fire in GSS | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर : जीएसएस में लगी आग बुझाते समय कर्मचारी घायल

bikaner news : जयपुर रोड स्थित राजस्थान प्रसारण निगम के 220 केवी जीएसएस में गुरुवार शाम स्पार्किंग से आग लग गई।

बीकानेरSep 20, 2019 / 10:31 am

Jitendra

bikaner news : Employee injured while extinguishing fire in GSS

बीकानेर : जीएसएस में लगी आग बुझाते समय कर्मचारी घायल,बीकानेर : जीएसएस में लगी आग बुझाते समय कर्मचारी घायल

बीकानेर. जयपुर रोड स्थित राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी जीएसएस में गुरुवार शाम स्पार्किंग से आग लग गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करते समय एक कर्मचारी घायल हो गया। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जानकारी अनुसार जीएसएस में आग लगने की सूचना मिलने पर ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी नियंत्रण कक्ष से बाहर निकलकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। कर्मचारी संजय कुमार अग्निशमन यंत्र का उपयोग करते समय सिलेण्डर की क्लिप खुलने से उसकी चपेट में आ गया।
हालत खतरे से बाहर
अधिशासी अभियंता भीखाराम ने बताया की जीएसएस पर स्पार्किंग से घास-फूस में आग लगी थी। अग्निशमन यंत्र (सिलेंडर) क्लिप खुलने से कर्मचारी के नाक, सिर व हाथ में चोट आई। कर्मचारी के सिर में तीन टांके आए हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
बाथरूम में हार्ट अटैक से मौत
बीकानेर. नयाशहर के अंत्योदय नगर में रहने वाले छात्रनेता की गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई भवानीसिंह की रिपोर्ट पर नयाशहर पुलिस थाने में मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया कि करणपाल सिंह (36) पुत्र समुन्द्रसिंह राजपूत सुबह साढ़े ११ बजे घर के बाथरूम में स्नान करने गए थे। करीब आधे घंटे तक उनके बाहर नहीं निकलने पर परिजनों ने बाथरूम की खिड़की से देखा तो वे अचेत पड़े थे। तब बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने
पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Home / Bikaner / बीकानेर : जीएसएस में लगी आग बुझाते समय कर्मचारी घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो