scriptगंदे पानी की पाल टूटी, घरों तक पहुंचा पानी | bikaner news- water sails broken | Patrika News
बीकानेर

गंदे पानी की पाल टूटी, घरों तक पहुंचा पानी

करीब एक किमी क्षेत्र में फैला गंदा पानी,मौके पर पहुंचे अधिकारीए टूटी पाल की मर मत का काम शुरू
 

बीकानेरMar 29, 2020 / 07:48 pm

Atul Acharya

गंदे पानी की पाल टूटी, घरों तक पहुंचा पानी

गंदे पानी की पाल टूटी, घरों तक पहुंचा पानी

बीकानेर. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बल्लभ गार्डन क्षेत्र में एकत्र हो रहे गंदे पानी और पाल टूटने से गंदा पानी आवासीय क्षेत्रों में पहुंचने की समस्या बरकरार है। रविवार अलसुबह विजयवर्गीय ढाणी के सामने पाल टूटने से गंदा पानी खुले व कुछ आवासीय क्षेत्रों के आस-पास एकत्र हो गया। इससे कई मकान गंदे पानी से घिर गए। मकानों में रह रहे लोगों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। पाल टूटने और गंदे पानी के एकत्र होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पाल को पुन: रिपेयर करने का काम शुरू किया गया है। नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा ने बताया कि गंदे पानी की पाल करीब 15 से 20 फीट तक टूटी है, जिसकी मरम्मत शुरू कर दी गई है।

बार-बार टूट रही गंदे पानी की पाल

बल्लभ गार्डन क्षेत्र में बड़े भू भाग पर एकत्र हो रहे गंदे पानी को रोकने के लिए मिट्टी की पाल बनाई हुई है। कई बार विशेष कर बारिश के दिनों में पानी की मात्रा बढऩे पर पाल टूटने की समस्या बनी रहती है। पिछली बार पानी की पाल टूटने से बजरंग विहार कॉलोनी में गंदा पानी पहुंच गया था। रविवार को जिस स्थान पर गंदा पानी एकत्र हुआ उस क्षेत्र के निवासी मोहन लाल ने बताया कि मध्य रात्रि बाद पाल टूटने से क्षेत्र में पानी पहुंचना शुरू हो गया। कंट्रोल रूम और अधिकारियों तक इसकी सूचना पहुंचाई गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में करीब दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। कई मकान पानी से घिर गए। उस समय मकानों में लोग सो रहे थे।

Home / Bikaner / गंदे पानी की पाल टूटी, घरों तक पहुंचा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो