scriptरेल में निजीकरण का विरोध जारी | bikaner- Protest against privatization in rail | Patrika News
बीकानेर

रेल में निजीकरण का विरोध जारी

bikaner news- वर्कशॉप व लालगढ़ स्टेशन पर प्रदर्शन

बीकानेरSep 18, 2019 / 08:01 pm

Ramesh Bissa

bikaner- Protest against privatization in rail

रेल में निजीकरण का विरोध जारी

बीकानेर. ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन व नॉथ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के आह्वान पर भारतीय रेलवे के निजीकरण व रेलवे की उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण नीति के खिलाफ चल रहे चेतावनी सप्ताह के तहत बुधवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। लालगढ़ स्थित कार्यशाला के गेट पर दोपहर को प्रदर्शन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े रेल कार्मिक शामिल हुए। इस मौके पर शाखा सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि भारत सरकार रेलवे का निजीकरण करने पर उतारु है। इसका विरोध जारी रहेगा। शाखा अध्यक्ष मुश्ताक भाटी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में विजय श्रीमाली,लूणकरण, विनोदकुमार, अमरनाथ, कैलाश सौलंकी, राजकुमार खुराव, मो.फारुख, मनोज रावत,मीनादेवी, शान्ती देवी आदि शामिल हुए।
लालगढ़ स्टेशन पर प्रदर्शन

नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के तत्वावधान में बुधवार को लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर अवध-आसाम ट्रेन के आगे रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मंडल सचिव अनिल व्यास ने कहा कि सरकार को रेलवे में निगमीकरण व निजीकरण की नीति वापस लेनी होगी। साथ ही कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने सहित मुद्दों पर रोष जताया। व्यास ने बताया कि गुरुवचार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के आगे दोपहर में गेट मिटिंग होगी, इसमें यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर शामिल होंगे। प्रदर्शन में मनोज के. बिस्सा, गणेश वशिष्ठ, बृजेश ओझा, लालचन्द इन्खियां, दिनेश सिंह, भरत ओझा, महावीर गुर्जर, राजू गुर्जर, किसन रामावत व पवन कुमार आदि शामिल हुए।

Home / Bikaner / रेल में निजीकरण का विरोध जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो