अभियान से जुड़कर लोगों ने किया स्वैच्छिक श्रमदान
amritam jalam campaign in bikaner- छत्तरगढ़ तहसील की नजदीकी ग्राम पंचायत सतासर की तलाई पर रविवार सुबह 6 बजे से ही सेवाभावी लोग जुटने शुरू हो गए।

छत्तरगढ़. छत्तरगढ़ तहसील की नजदीकी ग्राम पंचायत सतासर की तलाई पर रविवार सुबह 6 बजे से ही सेवाभावी लोग जुटने शुरू हो गए। कोई फावड़ा लेकर तो कोई तगारी लेकर पहुंचा तो किसी के हाथ में कुल्हाड़ी थी। गांव की सरकारी स्कूल स्थिति तलाई प्रागंण में सतासर विकास समिति अध्यक्ष श्रवण कुमार सारस्वा व समाजसेवी तुलसीराम यादव के सानिध्य में राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् महाअभियान के तहत लोग श्रमदान करने में जुट गए। इस दौरान गांव के मध्य बनी तलाई परिसर की सफाई और झाड़-झंखाड़ हटाने के लिए लोगों ने उत्साह से कार्य किया। जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों और संस्थाओं से जुड़े लोगों ने श्रमदान कर कुछ ही समय में तालाब परिसर का स्वरूप ही बदल डाला। लोगों ने करीब दो घंटों से अधिक समय चले श्रमदान में पूरे तालाब से कचरे व गंदगी की सफाई कर डाली। तथा तालाब में उगी कंटीली झाडिय़ों को भी लोगों ने उत्साह पूर्वक हटाया।
इन संगठन व संस्थाओं की रही भागीदारी
सतासर तलाई पर श्रमदान में सतासर विकास समिति, व्यापार मंडल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भारतीय किसान संघ, छात्र संघर्ष समिति, हनुमान मंदिर कमेटी, सतासर युवा मंडल आदि संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।
इनकी रही मौजूदगी
श्रमदान में दौलतराम डैलू, सत्तासर उप सरपंच प्रतिनिधि बिशनाराम नायक, समाजसेवी तुलछीराम यादव, रामनिवास ओलानियां, हंसराज खिलेरी, लक्ष्मण स्वामी, रूपाराम गोदारा, माझूराम सिहाग, गणेश कस्वा, हनुमान सिहाग, दिलावर खां, बरकत खां, डाक्टर महेंद्रसिंह, ईमीलाल नाई, प्रमोद गोदारा, राजू गोदारा, पवन शर्मा, आशीष सारस्वत, बिन्टी कम्बोज, करणजीत सिंह रामगढिय़ा, शंकर स्वामी, बृजरतन राठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
चांडासर तालाब में श्रमदान कर मिट्टी निकाली
गजनेर. राजस्थान पत्रिका के अमृत जल अभियान के तहत गजनेर सरपंच जेठाराम कुम्हार के तत्वाधान में गजनेर कस्बे के युवाओं सहित बुजुर्गों ने कस्बे के एतिहासिक चाण्डासागर तालाब पर पहुंचकर श्रमदान कर मिट्टी निकाली। तालाब के आस-पास कीकरों को कटाई कर सफाई की। युवा वर्ग के चन्द्रकुम्हार, मनोज सेवग, रेवन्तराम कुम्हार, जितेन्द्र शर्मा, देवी सिंह बीका, बुजुर्ग रामचन्द्र कुम्हार हाथों मे फावडा, कड़ाही, कुल्हाडी आदि सामान लेकर तालाब पर पहुंचे। गजनेर सरपंच जेठाराम कुम्हार ने अपने हाथों से फावड़े से मिटï्टी की खुदाई शुरू की तो वही गोपालराम कुम्हार, रामचन्द्र शर्मा, भुरसिंह हुक्मसिंह, पुनमचन्द कुम्हार, पप्पु कुम्हार अपनी ट्रेक्टर ट्रोलिया लेकर तालाब पर पहुंचकर अपना सहयोग प्रदान किया और मानव शृंखला बनाकर मिट्टी ट्रेक्टर ट्रोलियो में डाली।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज