वीर सावरकर के रोल से बीकानेर के संदीप का चमका सितारा
बीकानेरPublished: May 03, 2023 02:15:22 pm
Bikaner News: फिल्म गांधी गोडसे और बैड बॉय में अभियन से मिली पहचान, डॉ. हेडगेवार व आयुष्मति गीता मेटि्रक पास जल्द होगी रिलीज।


वीर सावरकर के रोल से बीकानेर के संदीप का चमका सितारा
-दिनेश कुमार स्वामी बीकानेर. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी गांधी गोडसे फिल्म में अभिनय से फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने वाले बीकानेर के संदीप भोजक इन दिनों जल्द आ रही फिल्म डॉ. हेडगेवार को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में संदीप ने वीर सावरकर की भूमिका निभाई है। गत 28 अप्रेल को रिलीज बैड बॉय फिल्म में संदीप के नेगेटिव रोल को भी खूब सराहा गया है। इससे पहले वे गांधी गोडसे फिल्म में जेलर की भूमिका कर चुके हैं।