scriptबीकानेर : सार्वजनिक स्थानों पर लगाई सेनेटरी नैपकीन मशीनें | Bikaner: sanitary napkin machines installed in public places | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर : सार्वजनिक स्थानों पर लगाई सेनेटरी नैपकीन मशीनें

अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता एवं जागरूकता दिवस पर लगवाई पूरे संभाग में 120 मशीनें; गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम।

बीकानेरMay 29, 2019 / 03:07 pm

Vimal

Bikaner: sanitary napkin machines installed in public places

बीकानेर : सार्वजनिक स्थानों पर लगाई सेनेटरी नैपकीन मशीनें

बीकानेर. माहेश्वरी समाज ने अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के ‘समाधान-एक पहलÓ प्रकल्प के तहत मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता एवं जागरूकता दिवस पर बीकानेर संभाग के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 120 सेनेटरी नैपकीन मशीनों की स्थापना की।
प्रदेश मंत्री मोनिका पचीसिया एवं संरक्षिका किरण झंवर ने बताया कि बीकानेर में प्रकल्प का विधिवत शुभारंभ जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के कर कमलों द्वारा माहेश्वरी भवन से किया गया और बीकानेर जिले में कुल 47 मशीनें, श्रीगंगानगर जिले में 38 मशीनें, हनुमानगढ़ जिले में 29 मशीने तथा चुरू जिले में 6 मशीनें सरकारी विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई, जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को सेनेटरी नैपकीन पेड सहजता से उपलब्ध हो सकेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार पाल गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में इस प्रकल्प की महत्ता अत्यधिक है तथा इसके साथ-साथ महिलाओं में जागरूकता लाना भी जरूरी है। विशिष्ट अतिथि द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं समाजसेविका रेणु मुन्धड़ा ने ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाली मशीनों के लिए महिला संगठन के प्रयास को सराहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र चौधरी ने सेनेटरी पेड के उपयोग की महत्ता बताई। प्रदेश मंत्री मोनिका पचीसिया, स्थानीय अध्यक्ष अंजली झंवर एवं विमला कोठारी ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्षा लता मुन्धड़ा एवं सुगन्धा समिति संयोजिका रेणु झंवर ने बताया कि इन 120 मशीनों के साथ आज पूरे भारत में 1550 से अधिक मशीनें स्थापित कर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में संगठन के नाम से विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

Home / Bikaner / बीकानेर : सार्वजनिक स्थानों पर लगाई सेनेटरी नैपकीन मशीनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो