scriptलूणकरनसर में तेज बारिश से इलाका तरबतर | bikaner weather news | Patrika News
बीकानेर

लूणकरनसर में तेज बारिश से इलाका तरबतर

लूणकरनसर में तेज बारिश से इलाका तरबतर

बीकानेरJun 22, 2021 / 08:08 pm

Atul Acharya

लूणकरनसर में तेज बारिश से इलाका तरबतर

लूणकरनसर में तेज बारिश से इलाका तरबतर

लूणकरनसर में तेज बारिश से इलाका तरबतर

लूणकरनसर. कस्बे समेत आस-पास के गांवों में मंगलवार दोपहर को तेज बारिश से इलाका तरबतर हो गया। अच्छी बारिश से मौसम सुहावना हो गया तथा लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत मिली है। मंगलवार दोपहर करीब २ बजे तेज अंधड़ के बाद आसमान में काले बादल छा गए। इसके थोड़ी देर बाद तेज हवाओं के साथ बौछारें गिरी और बादल बरसने शुरू हो गए। करीब आधा घण्टे तक तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। बारिश से दिनभर की भीषण गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली। लूणकरनसर उपखण्ड मुख्यालय समेत नकोदेसर, कुबिया, रोझां, सहनीवाला, उदाणा समेत आस-पास के नहरी इलाके में अच्छी बारिश के समाचार मिले है। ग्राम हरियासर, मलकीसर, चक १० सीएचडी, चक २४७ आरडी समेत कई चक-आबादियों में ३ से ५ अंगुल तक बारिश हुई है। नहरी क्षेत्र में इस बरसात से सावणी फसलों के बिजान होने से किसानों के लिए फायदेमंद है।

Home / Bikaner / लूणकरनसर में तेज बारिश से इलाका तरबतर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो