scriptबादलों की रही आवाजाही, पसीने से रहे भीगते | bikaner weather news | Patrika News
बीकानेर

बादलों की रही आवाजाही, पसीने से रहे भीगते

पसीने से रहे भीगते

बीकानेरJul 23, 2021 / 09:10 pm

Atul Acharya

पसीने से रहे भीगते

पसीने से रहे भीगते

बीकानेर. अब सावन लगने वाला है और अभी तक क्षेत्र में अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है। मानसून की देरी से जहां खेत सूखे पड़े हैं वहीं लगातार उमस भरे मौसम ने परेशान किया हुआ है। गुरुवार शाम हुई हल्की वर्षा के बाद बढ़ी नमी ने पसीने छुड़ा दिए थे। रात भर चिपचिपाहट भरी गर्मी रही थी। शुक्रवार को भी दिन भर एेसी ही स्थिति बनी रही। हांलांकि धूप में आम दिनों की अपेक्षा तेजी नहीं थी हल्के फुल्के बादलों की आवाजाही भी चलती रही लेकिन बढ़ी आर्द्रता बैचेन किए हुए थी। दोपहर को एक बार तो बादलों ने डेरा जमा लिया था लेकिन फिर से धूप छांव का खेल शुरू हो गया। शाम तक जो बरसात की आस बनी थी वह पूरी नहीं हुई। इन दिनों गर्मी में डेजर्ट कूलर तो काम नहीं कर पा रहे। सिर्फ पंखे या एसी ही कुछ सुकून दे रहा है। थोड़ी देर भी बाहर धूप में निकलने से कपड़े पसीने से भीग जात हैं। शुक्रवार को तापमान भी ३९.३ डिग्री रहा जो गुरुवार के मुकाबले एक डिग्री अधिक था। जबकि न्यूनतम स्थिर ही रहा।

Home / Bikaner / बादलों की रही आवाजाही, पसीने से रहे भीगते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो