scriptबीकानेर में पारा 48 डिग्री पार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी | bikaner weather news | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में पारा 48 डिग्री पार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

इस माह लगातार सूरज का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जहां बीकाणा में लगातार दो दिन से तापमान 47 डिग्री पार चल रहा था वह शनिवर को बढ़कर 48.2 डिग्री पर आ गया।

बीकानेरMay 14, 2022 / 09:03 pm

Atul Acharya

बीकानेर में पारा 48 डिग्री पार, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी

बीकानेर में पारा 48 डिग्री पार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बीकानेर. इस माह लगातार सूरज का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जहां बीकाणा में लगातार दो दिन से तापमान 47 डिग्री पार चल रहा था वह शनिवर को बढ़कर 48.2 डिग्री पर आ गया। यह प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। ऐसे ही हालात बीकानेर संभाग में चल रहे हैं। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग में अति उष्ण लहर की चेतावनी दी थी। शनिवार को तो तेज लू ने बेहाल कर दिया। बीकानेर के साथ संभाग के श्रीगंगानगर , हनुमानगढ़ व हनुमानगढ भी भीषण गर्मी से प्रभावित रहे। रविवार को भी भीषण लू की चेतावनी दी गई है। इससे बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले प्रभावित रहेंगे। 16 मई को मौसम में थोड़े बदलाव आने की संभावना है। इस दौरान संभाग के जिलों में तेज धूल भरी हवाओं के साथ-साथ कहीं-कहीं मेघगर्जन की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट होने के भी आसार हैं। जहां तक तेज गर्मी की बात करें तो अभी इससे राहत नहीं मिलने वाली। दस दिन बाद ज्योतिषिय गणना के अनुसार नौतपा शुरू होंगे। इस दौरान कम से कम एक सप्ताह तक तेज गर्मी का असर बढ़ सकता है। वैशाख एवं ज्येष्ठ में तेज तपन आने चरम पर रहता है। बीकानेर में तापमान के रात की बात करें तो एक समय था जब यहां रातें ठंडी हो जाया करती थी। अब कुछ सालों से रात को भी चैन नहीं मिल रहा है। बढ़ता शहरीकरण और सड़कों पर वाहनों के जमघट से रात तक गर्मी का असर बना रहता है। थोड़ा बहुत चैन मध्यान्ह रात्रि बाद ही मिलता है।

Home / Bikaner / बीकानेर में पारा 48 डिग्री पार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो