scriptबीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी | bikaner weather- rain in bikaner | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी

बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी

बीकानेरDec 12, 2019 / 12:49 pm

Atul Acharya

बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी

बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी

बीकानेर सहित आसपास के गांवों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला गया और इसके चलते गुरूवार अलसुबह से बीकानेर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में बूंदाबांदी हुई जिसके बाद एक बार फिर सर्दी बढ़ गयी। मौसम के बदलने व खराब होने कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में किसान वर्ग चिन्तित नजर आ रहा है। इसके प्रभाव से क्षेत्र के गांवों में धीरे-धीरे सर्दी अपने परवान पर चढ़ती जा रही है।
इसी के साथ लोगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन हो रहा है। गांवों में सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेने लगे है। सुबह व शाम के समय गांवों में जगह-जगह ग्रामीण अलाव तापते नजर आ रहे है। इससे पहले बुधवार को भी पूरे दिन बादलों की आवाजाही लगी रही। वहीं रात 10:30 बजे बाद शहर के कई इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई।

दिन में बादलों की आवाजाही से तापमान स्थिर रहा, लेकिन मंगलवार रात न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग ने दो दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। सुबह मौसम में अचानक बदलाव आया। इससे दिन में सर्दी रही, जिससे शहरवासी दिन में गर्म कपड़ों का सहारा लिया। दोपहर में बादलों की आवाजाही से धूप भी कम रही। शाम को तापमान में गिरावट शुरू हो गई। देर रात बूंदाबांदी होने से सर्दी का असर बढ़ गया।

Home / Bikaner / बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो