scriptबर्ड फेस्टिवल का आगाज, शहरवासी बनाएंगे पेंटिंग | bird festival 2019 in biakner | Patrika News
बीकानेर

बर्ड फेस्टिवल का आगाज, शहरवासी बनाएंगे पेंटिंग

बीकानेर. वन विभाग की ओर से सोमवार को सुबह जोड़बीड़ कंजरवेशन रिजर्व क्षेत्र में बर्ड फेस्टिवल का आगाज हुआ ।

बीकानेरJan 14, 2019 / 11:37 am

dinesh kumar swami

bird festival 2019 in biakner

बर्ड फेस्टिवल का आगज , शहरवासी बनाएंगे पेंटिंग

बर्ड फेस्टिवल का आगज , शहरवासी बनाएंगे पेंटिंग

बीकानेर. वन विभाग की ओर से सोमवार को सुबह जोड़बीड़ कंजरवेशन रिजर्व क्षेत्र में बर्ड फेस्टिवल का आगाज हुआ । फेस्टिवल का उद्धघाटन एडीएम ए एच गौरी ने किया। फेस्टिवल को देखने के देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक भी पहुंचे। इस दौरान पर्यटकों ने विभिन्न प्रजातियों की दिनचर्या की जानकारी ली। फेस्टिवल के बारे में उपवन संरक्षक वन्यजीव जयदीपसिंह राठौड़ ने बताया कि लुप्त हो रहे गिद्धों, चीलों व अन्य पक्षियों की दिनचर्या, गतिविधियां व भोजन प्राप्त करने, रहने के तौर तरीकों से देशी विदेशी पर्यटकों को अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता व बर्ड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें शहरवासी वहां मौजूद पक्षियों की पेटिंग भी लाइव बनाएंगे। जिसमें विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया जाएगा। पक्षियों की प्रजातियां रूस, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान, मंगोलिया, आदि जगहों से आए हुए है। बर्ड फेस्टिवल में पक्षी विशेषज्ञों की ओर से वहां मौजूद पक्षियों को दूरबीन से पहचान करवाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो