scriptअमित शाह के आगमन की तैयारियों में जुटी भाजपा | BJP is preparing for the arrival of Amit Shah | Patrika News
बीकानेर

अमित शाह के आगमन की तैयारियों में जुटी भाजपा

बीकानेर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रस्तावित बीकानेर दौरे की तैयारियों में पार्टी पदाधिकारी जुट गए हैं। रविवार को भाजपा के बीकानेर संभाग के सांसद, विधायक, पदाधिकारी, विस्तारकों सहित मोर्चो और मंडलों के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठकें होंगी। बैठकों में अमित शाह के ४ अक्टूबर को बीकानेर आने को लेकर तैयारियों सहित संगठनात्मक स्तर पर चर्चा की जाएगी।

बीकानेरSep 23, 2018 / 12:10 pm

जय कुमार भाटी

BJP is preparing for the arrival of Amit Shah

BJP is preparing for the arrival of Amit Shah


बीकानेर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रस्तावित बीकानेर दौरे की तैयारियों में पार्टी पदाधिकारी जुट गए हैं। रविवार को भाजपा के बीकानेर संभाग के सांसद, विधायक, पदाधिकारी, विस्तारकों सहित मोर्चो और मंडलों के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठकें होंगी। बैठकों में अमित शाह के ४ अक्टूबर को बीकानेर आने को लेकर तैयारियों सहित संगठनात्मक स्तर पर चर्चा की जाएगी।
शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य के अनुसार रविवार दोपहर एक बजे रिद्धि सिद्धि भवन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन की तैयारी बैठक होगी। दोपहर २.३० बजे शक्ति केन्द्र संयोजक और उससे ऊपर के पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, न्यास अध्यक्ष महापौर, उप महापौर आदि की बैठक होगी। शाम ५ बजे रिद्धि सिद्धि भवन में ही मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला पदाधिकारी, पार्षद, आईटी सेल के प्रमुख कार्यकर्ताओं आदि की बैठक होगी। शाम ७ बजे भाजपा के संभागभर के विधानसभा विस्तारकों की बैठक होगी। इन बैठकों में प्रदेश भाजपा महामंत्री चन्द्रशेखर, महामंत्री कैलाश मेघवाल, बीकानेर शहर प्रभारी महेन्द्र सिंह सोढ़ी, देहात प्रभारी रामेश्वर लाल भाटी सहित प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी शामिल होंगे। आचार्य के अनुसार बैठकों के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीकानेर आगमन और होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। शाह यहां ४ अक्टूबर को बीकानेर संभाग के अनुसूचित जाति एवं शक्ति केन्द्र संयोजकों के सम्मेलन में शामिल होंगे।
सामूहिक जिम्मेदारी से ही स्वच्छ बनेगा भारत
बीकानेर. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फ ील्ड आउटरीच ब्यूरो कोटा इकाई द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य समारोह चैखुटी क्षेत्र में वार्ड 53 में आयोजित हुआ। विशिष्ठ अतिथि डॉ. विमला मेघवाल ने कहा कि हमें मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। सफाई को एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में लेना होगा। इससे हमारे आस-पड़ोस में स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सकें। युधिष्ठिर भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री का जो सपना है उसको पूरा करने के लिए हम सब बीकानेर शहर स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास करेंगे। इसके लिए सभी को साथ देने के लिए आग्रह किया जाएगा। कोलायत के सीडीपीओ रामप्रसाद ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत उपस्थित माताओं, बालकों को स्वास्थ्य संबंधित एवं पौष्टिक आहार की संपूर्ण जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता अंजुमन ने कहा कि हमारे मोहल्ले से इसकी शुरुआत की है। सोशल एक्टिविस्ट अय्यूब कायमखानी ने सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। पार्षद खुर्शीदा बानो ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में टैगोर मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई। सामूहिक रैली द्वारा लोगों को स्वास्थ्य का संदेश दिया। स्वच्छ घर-स्वच्छ आंगन, मौखिक प्रश्नोत्तरी के विजेता प्रतिभागियों को विभाग की तरफ पुरस्कार दिए गए।

Home / Bikaner / अमित शाह के आगमन की तैयारियों में जुटी भाजपा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो