scriptबीकानेर- बूस्टर लगाकर पानी खींचना पड़ेगा भारी | Booster will have to draw water, heavy | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर- बूस्टर लगाकर पानी खींचना पड़ेगा भारी

बीकानेर. नहरबंदी के चलते जलदाय विभाग पानी को लेकर सतर्क हो गया है। विभाग की नजरें अब बूस्टर लगाने वालों पर रहेंगी। इसके लिए जलदाय विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया है। इसमें आमजन के बूस्टर लगाने, वाटर कैम्पर सप्लायर, बाइक-कार आदि की मरम्मत के समय मोटर लगाकर धुलाई करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उनकाकनेक्शन काटा जा सकता है, साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।

बीकानेरApr 04, 2019 / 12:26 pm

dinesh kumar swami

Booster will have to draw water, heavy

बीकानेर- बूस्टर लगाकर पानी खींचना पड़ेगा भारी

बीकानेर. नहरबंदी के चलते जलदाय विभाग पानी को लेकर सतर्क हो गया है। विभाग की नजरें अब बूस्टर लगाने वालों पर रहेंगी। इसके लिए जलदाय विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया है। इसमें आमजन के बूस्टर लगाने, वाटर कैम्पर सप्लायर, बाइक-कार आदि की मरम्मत के समय मोटर लगाकर धुलाई करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उनकाकनेक्शन काटा जा सकता है, साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि नहरबंदी के साथ ही कलक्टर के निर्देश पर वाटर कैम्पर संचालकों के कनेक्शन काटे गए थे, अब उन्हें बूस्टर नहीं लगाने की हिदायत दी गई है। गौरतलब है कि इन दिनों जलापूर्ति कटौती के साथ ही जा रही है। गर्मी के मौसम में कई मोहल्लों में पानी की किल्लत रहती है। प्रेशर भी कम रहता है, इस कारण लोग कई बार बूस्टर लगाते हैं। इस कारण कई बार मोहल्लों में आपस में ही पानी खींचने की बीत को लेकर लड़ाई-झगड़े की नौबत आ जाती है। बहुत से मोहल्लों में तो घर-घर में बूस्टर लगे हुए हैं।

Home / Bikaner / बीकानेर- बूस्टर लगाकर पानी खींचना पड़ेगा भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो