scriptनहर में मरम्मत का काम 35 प्रतिशत तक पूरा,10 दिन और चलेगा | Canalization in bikaner | Patrika News
बीकानेर

नहर में मरम्मत का काम 35 प्रतिशत तक पूरा,10 दिन और चलेगा

तीन साल तक हर वर्ष होगी मरम्मत, नहरबंदी भी रहेगी पानी की छीजत होगी कम, स्वच्छ भी रहेगा

बीकानेरApr 15, 2019 / 09:52 am

Atul Acharya

Canalization in bikaner

नहर में मरम्मत का काम 35 प्रतिशत तक पूरा,10 दिन और चलेगा

बीकानेर. इंदिरा गांधी मुख्य नहर में मरम्मत का जोरों से चल रहा है। नहर की लाइनिंग का काम पूरा होने पर क्षेत्र में पानी की छीजत कम होगी और पानी भी स्वच्छ रहेगा। इस समय नहरबंदी चल रही है और नहर के फर्श को पक्का किया जा रहा है। इसी को लाइनिंग कहते हैं। पिछले साल भी नहरबंदी की गई थी, उस समय नहर में सात किमी तक लाइनिंग का कार्य किया गया था। इस बार साढ़े २३ किमी तक लाइनिंग का काम चल रहा है। माना जा रहा है कि मुख्य नहर की पूरी लाइनिंग का काम करने में अभी तीन साल तक लगातार हर वर्ष मरम्मत का काम किया जाएगा। नहर विभाग ने २४ अप्रेल तक लाइनिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए रोजाना १५ से १६ घंटे तक काम किया जा रहा है।
तीन साल और चलेगा काम
मुख्य नहर में मरम्मत कार्य पूरा करने में पांच साल लगेंगे। पिछले साल एक माह के लिए नहरबंदी कर लाइनिंग का काम किया गया था। इस साल भी एक माह तक काम चलेगा। इस बार ८ लाख ९२ हजार वर्ग मीटर तक मरम्मत होगी। इसमें ३५ प्रतिशत काम हो चुका है। अगले तीन वर्ष में इसी तरह मरम्मत का काम किया जाएगा।
१३८ करोड़ की लागत
&मुख्य नहर में मरम्मत के दौरान पुराने हो चुके दो गेट भी बदल जाएंगे। लाइनिंग व अन्य मरम्मत कार्य में १३८ करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस राशि से नहर के फर्श को कंक्रीट व टाइलें लगाकर पक्का किया जाएगा। अगले साल और अधिक दूरी तक काम कराया जाएगा।
विनोद मित्तल, मुख्य अभियंता (उत्तर-हनुमानगढ़)

Home / Bikaner / नहर में मरम्मत का काम 35 प्रतिशत तक पूरा,10 दिन और चलेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो