script119 कैमरों से शहर पर रहेगी पैनी नजर | CCTV cameras will be installed | Patrika News
बीकानेर

119 कैमरों से शहर पर रहेगी पैनी नजर

मुख्य चौक-चौराहों पर 59 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, बैठक में नए कैमरे लगाने के लिए चिन्हित स्थानों को लेकर की चर्चा

बीकानेरJun 25, 2022 / 12:55 am

Hari

119 कैमरों से शहर पर रहेगी पैनी नजर

119 कैमरों से शहर पर रहेगी पैनी नजर

नोखा. कस्बे में सुरक्षा के मद्देनजर एवं बढ़ रही चोरियों पर लगाम लगाने के लिए नगरपालिका की ओर से मुख्य चौक-चौराहों पर 59 नए सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे। इसको लेकर शुक्रवार को पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा एवं संबंधित तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए।

बैठक में सीआइ जांगिड़ ने पालिका ने पूर्व में लगाए सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को अपराध एवं सुरक्षा के हिसाब से मिल रही सहायता के संबंध में चर्चा की। उन्होंने वर्तमान में चिन्हित महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और लगाने की जरुरत बताई, जिससे आपराधिक घटनाओं में कमी आ सके। पालिकाध्यक्ष झंवर ने बताया कि कस्बे में पूर्व में लगाए गए 60 सीसीटीवी कैमरों के अलावा चिन्हित किए आवश्यक स्थानों पर 59 उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे। इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर निविदा प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दौरान पार्षद सद्दाम हुसैन, जेठाराम प्रजापत, मोहनदान चारण, नारायण ङ्क्षसह राजपुरोहित, ओमप्रकाश ज्याणी, गोपी लखारा आदि मौजूद रहे।

पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने बताया कि इन चिन्हित स्थानों पर उच्च गुणवत्ता के 59 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पूर्व में लगाए गए 60 कैमरे और वर्तमान में प्रस्तावित 59 नए सीसीटीवी कैमरे सहित 119 सीसीटीवी कैमरों से नोखा शहर की निगरानी होगी। इन कैमरों पर निगरानी रखने के लिए नगरपालिका कार्यालय परिसर के प्रथम तल पर एक कंट्रोल रुम स्थापित किया है। जिससे मॉनिटङ्क्षरग कार्य किया जा रहा है।

इन स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
कस्बे में रेलवे लाइन के पूर्वी तरफ, जोरावरपुरा पानी की टंकी, चांडक भवन, समता भवन, संतोषी चौक, नवली गेट के पूर्वी तरफ, अम्बेडकर सर्किल, राठी स्कूल चौराहा, रिलायंस मॉल के पास, रायसर रोड़ नागौर रेलवे फाटक, चाचा नेहरू पार्क, हनुमान धोरा एवं रेलवे लाइन के पश्चिमी क्षेत्र के तिरूपति नगर, कांकरिया चौक, कुम्हारों का चौक, मस्जिद चौक, बांयाजी चौक, महावीर चौक, कटला चौक, सदर बाजार चौराहा, गणेश-हनुमानजी मंदिर के पास, पब्लिक पार्क, पिपली चौक, चौधरी धर्मकांटा, शहीद जगदीश बिश्नोई के प्रतिमा स्थल के पास, माहेश्वरी भवन, भूरा चौक, रोड़वेज बस स्टैंड परिसर, रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार पर आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो