scriptइंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अब केमिस्ट्री विषय अनिवार्य नहीं | Chemistry subject is no longer mandatory for admission in engineering | Patrika News
बीकानेर

इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अब केमिस्ट्री विषय अनिवार्य नहीं

इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अब केमिस्ट्री विषय अनिवार्य नहीं
 

बीकानेरFeb 17, 2020 / 07:41 pm

Atul Acharya

इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अब केमिस्ट्री विषय अनिवार्य नहीं

इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अब केमिस्ट्री विषय अनिवार्य नहीं

बीकानेर. इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अब सीनियर सैकंडरी में केमिस्ट्री विषय अनिवार्य नहीं होगा। इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में बीटेक और बीई में प्रवेश के लिए केमिस्ट्री की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। एआइसीटीई में सभी मान्यता प्राप्त तकनीकी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को इस संबंध में सूचना भेजी है। इसी के साथ शैक्षणिक सत्र २०२०-२१ में एआइसीटीई रेगुलेशन २०२० भी लागू हो गया है। इसमें शिक्षक, छात्र से लेकर कॉलेज प्रशासन के लिए अलग-अलग नियम लागू हुए है। इस बार इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस नए नियम के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया आगामी सत्र से होंगे। इन नए नियमों से अन्य क्षेत्रों के छात्रों को इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।

एआइसीटीई ने मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए फिजिक्स और गणित को अनिवार्य विषय माना है। केमिस्ट्री की जगह बायोटेक्नोलोजी, बॉयोलोजी, टेक्नीकल वोकेशनल, कम्प्यूटर साइंस, इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी, इंफॉरमेटिक्स प्रैक्टिस, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग ग्राफिक व बिजनेस स्टडीज विषय को शामिल किया गया है। बीटेक में प्रवेश के लिए १२वीं में इन विषयों के साथ ४५ फीसदी अंक होने भी अनिवार्य है। इसके अलावा प्लानिंग प्रोग्राम में फिजिक्स व गणित अनिवार्य होगा। जबकि कैमेस्ट्री, इंजीनियरिंग ड्राइंग, कम्प्यूटर साइंस,बॉयोलोजी, टेक्नीकल वोकेशनल में से कोई एक वैकल्पिक होगा। हालांकि आर्किटेक्चर में कोई बदलाव नहीं है। कॅरियर काउंसलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि एआईसीटीई के इस निर्णय से अधिक छात्रों को इंजीनियरिंग करने का मौका मिलेगा। इसमें कैमेस्ट्री के अलावा दूसरे विषय को शामिल करना छात्रों के हित में साबित होगा। इससे अधिक छात्रों को इंजीनियरिंग से जोडऩा है।
सूचना आई
एआईसीटीई की ओर से इस प्रकार की सूचना आई है। पहले १२वीं में गणित, फिजिक्स व कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को प्रवेश में काफी परेशानी आती है, लेकिन अब इन विषयों के विद्यार्थियों को भी बीटेक व बीई में प्रवेश मिल सकेगा।
डॉ. यदुनाथ सिंह,डायरेक्टर एकेडमिक, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय

Home / Bikaner / इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अब केमिस्ट्री विषय अनिवार्य नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो