scriptखासी-जुकाम और श्वसन तंत्र सें संबंधित रोगियों पर रहेगी विशेष नजर | coronavirus- Special attention will be kept on patients | Patrika News
बीकानेर

खासी-जुकाम और श्वसन तंत्र सें संबंधित रोगियों पर रहेगी विशेष नजर

coronavirus- जिला कलक्टरों को दिए प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देशएक क्षेत्र में रोगियों के अधिक सामने आने पर जल्द पहुंचेगी आरआरटी

बीकानेरMar 28, 2020 / 05:52 pm

Vimal

खासी-जुकाम और श्वसन तंत्र सें संबंधित रोगियों पर रहेगी विशेष नजर

खासी-जुकाम और श्वसन तंत्र सें संबंधित रोगियों पर रहेगी विशेष नजर

बीकानेर. कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित खतरे के बीच खासी, जुकाम और श्वसन तंत्र से संबंधित रोगियों पर विशेष नजर रखने और प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। कोविड-१९ रोगियों की पहचान करने के लिए ओपीडी में आने वाले एआरआई, यूआरआई व अन्य श्वसन तंत्र से संबंधित रोगियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को भेजे निर्देश में बताया है कि जिले के सभी राजकीय, निजी चिकित्सा केन्द्रों पर उपचार प्राप्त करने आ रहे एआरआई, यूआरआई व अन्य श्वसन तंत्र से संबंधित अन्य रोगियों की सूचना एकत्र करवाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के स्तर पर विश£ेषण करवाने के निर्देश दिए है।

 

 

किसी एक क्षेत्र में अधिक तो पहुंचेगी आरआरटी
एआरआई, यूआरआई व अन्य श्वसन तंत्र से संबंधित अन्य रोगी यदि किसी एक ही क्षेत्र गांव, वार्ड, मोहल्ला, कॉलोनी इत्यादि में रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है तो वहां संबंधित क्षेत्र में रैपिड रिस्पोंस टीम भेजने और आवश्यक कार्यवही सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिले में एआरआई, यूआरआई व अन्य श्वसन तंत्र से संबंधित अन्य रोगियों की मॉनिटरिंग का कार्य चल रहा है।

Home / Bikaner / खासी-जुकाम और श्वसन तंत्र सें संबंधित रोगियों पर रहेगी विशेष नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो