script62 क्रेडिट कार्ड से 71 लाख की धोखाधड़ी | Crime: Credit Card Fraud | Patrika News
बीकानेर

62 क्रेडिट कार्ड से 71 लाख की धोखाधड़ी

बीकानेर. एचडीएफसी बैंक की रानीबाजार शाखा में बीडीआर पद पर कार्यरत लक्ष्मण प्रजापत नाम के कर्मचारी के दोस्त के साथ मिलकर दस्तावेजों का दुरुपयोग कर ६२ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ७१ लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में बैंक के अधिकारी अभिषेक भार्गव ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है।

बीकानेरNov 23, 2018 / 01:04 pm

जय कुमार भाटी

Crime: Credit Card Fraud

Fraud


बीकानेर. एचडीएफसी बैंक की रानीबाजार शाखा में बीडीआर पद पर कार्यरत लक्ष्मण प्रजापत नाम के कर्मचारी के दोस्त के साथ मिलकर दस्तावेजों का दुरुपयोग कर ६२ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ७१ लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में बैंक के अधिकारी अभिषेक भार्गव ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है।
भार्गव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बीकानेर के बंगलानगर निवासी लक्ष्मण प्रजापत पुत्र मोतीराम प्रजापत ने गत जनवरी में बैंक की रानीबाजार शाखा में बीडीआर के पद पर नौकरी ज्वॉइन की। फरवरी से जून के बीच क्रेडिट कार्ड के लिए आए पैन कार्ड, केवाइसी कागजात आदि से ६२ क्रेडिट कार्ड जारी करवा लिए। कागजातों का दुरुपयोग में उसका दोस्त प्रदीप बांगडवा शामिल है।
तकाजा किया तो पता चला
रिपोर्ट के अुनसार क्रेडिट कार्ड से जयपुर बाइपास स्थित पेट्रोल पम्प से लगातार तेल की खरीद की गई, जिसके पेटे करीब ७१ लाख रुपए बकाया हो गए। क्रेडिट कार्ड की तय अवधि में बिल का भुगतान प्राप्त नहीं होने पर बैंक ने कार्ड धारकों से तकाजा किया तो पता चला कि कार्ड उन तक पहुंचे ही नहीं। साथ ही कार्ड धारकों के पते आर्मी एरिया के होने से ज्यादा पड़ताल नहीं हो पाई। आरोप है कि लक्ष्मण प्रजापत ने दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर कार्ड का दुरुपयोग किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Home / Bikaner / 62 क्रेडिट कार्ड से 71 लाख की धोखाधड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो