सोशल मीडिया पर वायरल होकर रातो-रात इंटरनेट ‘फेम’ बनने वाली पोलिंग अधिकारी ईशा अरोड़ा जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक से बहुत दूर हैं। वह खुद सोशल मीडिया को टाईम नहीं दे पाती और रील बनाना भी उन्हे पसंद नहीं। आइए जानते हैं सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बैंक की जॉब करने वाली ईशा अरोड़ा फिटनेस के लिए क्या करती हैं।