30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन को ट्यूशन छोड़कर लौटे भाई ने उठाया आत्मघाती कदम, कमरे में पहुंची मां तो निकल गई चीख

Crime : 20 वर्षीय छात्र वंश उत्तराखंड स्थित हीरो की कंपनी में काम करता था और साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहा था।

2 min read
Google source verification
Crime

विलाप करती वंश की मां

Crime : एनसीआर से सटे सहारनपुर की ये घटना आपको हैरान कर देगी। यहां डी-फार्मा का एक छात्र संदिग्ध हालात में पंखे पर लटका मिला। छोटी बहन को ट्यूशन छोड़कर लौटे 20 वर्षीय वंश ने सोशल मीडिया पर एक स्टेट्स अपलोड किया और पंखे पर फांसी लगा ली। जब परिवार वालों को इस घटना का पता चला तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। घटना के बाद से वंश की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अब छात्र के गूगल एकाउंट के जरिए घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

माता-पिता में रहती थी अनबन

घटना सहारनपुर के कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला नई बस्ती की है। यहां का रहने वाला 20 वर्षीय छात्र अपनी छोटी बहन को ट्यूशन छोड़कर पहुंचा और उसने अपने फेसबुक एकाउंट पर स्टेटस लगाया। छात्र ने लिखा, ''हालात ऐसे हो गए हैं कि मौत जवानी में ही आएगी'' इस स्टेट्स को अपलोड करने के कुछ ही देर बाद छात्र ने आत्महत्या कर ली। मां मकान के निचले हिस्से में काम कर रही थी। जब काफी देर तक बेटा नीचे नहीं आया तो मां उसे देखने के लिए ऊपर गई। कमरे का दरवाजा खोलते ही जो नजारा देखा तो चीख निकल गई। आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। छात्र वंश का शव पंखे से लटका हुआ था। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है।

मफलर से लगाई फांसी ( Crime )

वंश उत्तराखंड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। इसके साथ ही वह डी-फार्मा की पढ़ाई भी कर रहा था। वंश की दो बहने हैं एक बहन फाइनेंस कंपनी में काम करती है और दूसरी पढ़ाई कर रही है। आत्महत्या करने से पहले वह छोटी बहन को उसके ट्यूशन छोड़कर आया था। वंश की मां और पिता के बीच पिछले सात साल से विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रहते हैं। वंश अपनी मां के साथ रहता था। घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि अब इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए वंश के सोशल एकाउंट की पड़ताल की जा रही है और परिवार वालों से भी जानकारी ली जा रही है।

पुलिस को मफलनर नहीं मिला

इस पूरी घटना में अभी तक जो तथ्य सामने आ रहे हैं उनके मुताबिक छात्र ने मफलर से फंदा लगाकर जान दी लेकिन पुलिस को अभी तक वह मफलर नहीं मिला है जिससे उसने फंदा लगाया था। आस-पास के लोगों ने बताया कि जब पहली बार वंश को उसकी मां ने देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था। पड़ोसी आए तो सबसे पहले उसे पंखे से नीचे उतारा गया इसके लिए मफलर खोलना पड़ा। यही कारण है कि पुलिस के पहुंचने से पहले मफलर हट गया था। आस-पास के लोगों ने बताया कि वंश की मां रीता आशा वर्कर हैं और वंश के पिता जितंद्र पेंटर हैं। पिछले कुछ दोनों के बीच विवाद चल रहा था। करीब आठ महीने से रीता तीनों बच्चों 20 वर्षीय वंश, 18 वर्षीय वंशिका और 16 वर्षीय अन्नु के साथ किराए के मकान में रहती हैं। वंशिका एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करती है और छोटी बहन अन्नु को वंश ट्यूशन छोड़कर आया था।